भारत- न्यूजीलैंड रायपुर टी-20: राजधानी पहुंची दोनों टीमें, लग्जरी बसों से हुईं होटल रवाना

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबले को खेलने के लिए दोनों टीमें रायपुर एयरपोर्ट से लग्जरी बसों से सीधे होटल हयात और कोर्टयार्ड रवाना हो गयी है।

Updated On 2026-01-22 15:33:00 IST

रायपुर पहुंची दोनों टीमें 

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जाना है। गुरुवार को दोनों टीमें रायपुर एयरपोर्ट से लग्जरी बसों से सीधे होटल हयात और कोर्टयार्ड रवाना हो गयी है। होटल हयात में न्यूजीलैंड और छेरीखेड़ी स्थित होटल कोर्टयार्ड में भारतीय टीम रुकेगी।

आज शाम 5 बजे ही दोनों टीम के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम रायपुर में जीत के इरादे से उतरेगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एयरपोर्ट पर भारी बल तैनात किया गया है। खिलाड़ियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। दोनों टीमों के बीच में महा मुकाबला कल खेला जाएगा। 

शाम 5 बजे अभ्यास सत्र निर्धारित
मैच से एक दिन पहले दोनों टीमें शाम 5 बजे से स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डिंग यूनिट अपना-अपना आखिरी अभ्यास करेंगे। स्टेडियम में सुरक्षा और तैयारियों को लेकर प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।

टीम इंडिया जीत की मंशा के साथ उतरेगी मैदान में
कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम आज जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए दर्शकों में भी भारी उत्साह है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी की कोशिश करेगा। 

शाम 7 बजे शुरू होगा मुकाबला
मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा और इस हाई-वोल्टेज मैच को देखने के लिए स्टेडियम में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News

छालीवुड एक्टर- प्रोड्यूसर मोहित साहू की गुंडई: युवती के घर में घुसकर की जबरन मारपीट, पीड़िता ने शादी कर मुकरने का लगाया आरोप

दंतैल हाथियों का अलग-अलग अंदाज़: महान नदी में मस्ती और खेतों में बेखौफ कर रहे विचरण, देखिए VIRAL VIDEO

कांग्रेस ने मृत व्यक्ति को बनाया मंडल अध्यक्ष: मंत्री टंकराम वर्मा ने कसा तंज, बोले- आंतरिक SIR करवाए पार्टी