नालंदा पार्ट-2 होगा ऑल इन वन: स्टडी के साथ जिम और स्पोर्ट्स जोन भी

राजधानी के जीई रोड में एनआईटी के सामने 21 करोड़ की लागत से प्रदेश का सबसे आधुनिक ऑल-इन-वन स्टडी हब विकसित होगा।

Updated On 2026-01-22 13:28:00 IST

File Photo 

रायपुर। राजधानी के जीई रोड में एनआईटी के सामने 21 करोड़ की लागत से प्रदेश का सबसे आधुनिक ऑल-इन-वन स्टडी हब विकसित होगा। चौपाटी के स्थान पर नालंदा परिसर फेज-2 का भूमिपूजन उप मुख्यमंत्री अरुण साव 23 जनवरी को दोपहर 3 बजे करेंगे। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत की उपस्थिति में इसकी आधारशिला रखी जाएगी। शहर में नालंदा फेज-2 में स्टडी विथ फिटनेस का कंसेप्ट लागू किया गया है।

यहां विद्यार्थी पढ़ाई के साथ परिसर के भीतर आधुनिक जिम और स्पोर्ट्स जोन का लाभ भी उठा सकेंगे। यह तिमंजिला भवन 5,615 वर्गफीट क्षेत्र में विस्तारित होगा, जिसे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। नालंदा फेज-2 में एक साथ 1 हजार से अधिक विद्यार्थी बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसके साथ ही 90 सीटर एक विशेष तरह का लेक्चर हॉल होगा, जहां विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने बताया कि जिस स्थान पर पहले अव्यवस्थित चौपाटी थी, वहां ज्ञान का मंदिर बनेगा। छात्रों को एक सुरक्षित और शैक्षणिक माहौल मिलेगा।

ये लोगों होंगे शामिल
साइंस कालेज के आसपास रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी होगा। 23 जनवरी को होने वाले भूमिपूजन समारोह में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दक्षिण विधायक सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, उत्तर क्षेत्र विधायक पुरंदर मिश्रा, धरसींवा क्षेत्र विधायक अनुज शर्मा, रायपुर निगम की महापौर मीनल चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

Tags:    

Similar News

कांग्रेस ने मृत व्यक्ति को बनाया मंडल अध्यक्ष: मंत्री टंकराम वर्मा ने कसा तंज, बोले- आंतरिक SIR करवाए पार्टी

योग आयोग से फाइलें गायब: जनसूचना अधिकारी ने लिखा- सूचना छिपाई जा रही