करणी सेना का अध्यक्ष पहुंचा रायपुर: पुलिस अफसरों को दी थी धमकी, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राज शेखावत ने मौदहापारा थाना में गिरफ्तारी देने पहुंचे। पुलिस ने राज शेखावत को मुचलके पर थाने से रिहा कर दिया।

Updated On 2025-11-20 09:54:00 IST

मौदहापारा थाने के बाहर बड़ी संख्या में जुटी रही भीड़ 

रायपुर। सूदखोर, हिस्ट्रीशटर वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी का विरोध कर एसएसपी तथा जांच अधिकारी के घर घुसने की धमकी देने वाले क्षत्रीय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत बुधवार को समर्थकों के साथ मौदहापारा थाना में गिरफ्तारी देने पहुंचे। शेखावत अपने साथ वकील लेकर पहुंचे थे। थाना में जरूरी कानूनी खानापूर्ति करने के बाद पुलिस ने राज शेखावत को मुचलके पर थाने से रिहा कर दिया।

इस बात की पष्टि एएसपी लखन पटले ने की है। गिरफ्तारी देने पहुंचे राज शेखावत के साथ उनके समर्थक थाना भी थे। समर्थकों ने राज के पक्ष में तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे। मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने एएसपी, दो सीएसपी तथा शहर के पांच थाना प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

सूदखोरी के आरोपी वीरेंद्र तोमर के जुलूस को लेकर उठाया था पुलिस पर सवाल
शेखावत ने दो दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर 'आमंत्रण यात्रा' निकालने और शाम चार बजे थाने में गिरफ्तारी देने की घोषणा की थी। मामला तब तूल पकड़ गया जब सूदखोरी के आरोपी वीरेंद्र तोमर के जुलूस को लेकर पुलिस पर सवाल उठाते हुए पुलिसकर्मियों के घरों में घुसकर कार्रवाई करने की धमकी दी थी। इसके बाद पुरानी बस्ती थाना प्रभारी रहे टीआई योगेश कश्यप की शिकायत पर मौदहापारा थाने में राज शेखावत पर अपराध दर्ज किया गया।

Tags:    

Similar News