कांकेर में एक और बड़ा सरेंडर: 18 हथियारों के साथ 21 नक्सलियों ने किया समर्पण, 50 अन्य भी कैंप पहुंचे

कांकेर जिले में 21 नक्सली कैडरों ने 18 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है। वहीं 50 नक्सली सरेंडर के लिए BSF कैंप पहुंचे हैं।

Updated On 2025-10-26 16:39:00 IST

आत्मसमर्पण करने पहुंचे नक्सली 

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 21 नक्सली कैडरों ने 18 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है। ये सभी केशकल डिवीजन (नॉर्थ सब ज़ोनल ब्यूरो) के कुएमारी- किसकोडो एरिया कमेटी से संबंधित हैं, जिनमें डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश भी शामिल हैं। इन 21 कैडरों में 04 डीवीसीएम (डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर), 09 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) और 08 पार्टी सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 50 नक्सली सरेंडर के लिए BSF कैंप पहुंचे हैं।

आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिला कैडर और 08 पुरुष कैडर हैं, जिन्होंने सशस्त्र और हिंसक विचारधारा से स्वयं को अलग कर शांति और प्रगति के मार्ग को अपनाया है। इन कैडरों द्वारा जमा किए गए हथियारों में शामिल हैं। 03 एके-47 रायफलें, 04 एसएलआर रायफलें, 02 इंसास रायफलें, 06 संख्या में .303 रायफलें, 02 सिंगल शॉट रायफलें और 01 बीजीएल हथियार।

बीते दिनों 60 नक्सलियों ने दिया सरेंडर
कांकेर जिले में सुबह ही कामतेड़ा कैंप में लगभग 60 नक्सली सरेंडर करने के लिए पहुंच गए हैं। इनमें बटालियन कमांडर स्तर के भी नक्सली शामिल हैं। उन्हें जगदलपुर ले जाएगा। इसी तरह बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में माड़ डिविजन के सौ से भी ज्यादा नक्सली अपने लीडर भूपति के नेतृत्व में समर्पण करने के इरादे से पहुंच गए हैं। 


Tags:    

Similar News