रिश्ता तय कर करने लगा दैहिक शोषण: गर्भवती हुई मंगेतर तो कर दिया शादी से इनकार, रायपुर से पकड़ा गया आरोपी

जशपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी अंकित किस्पोट्टा को रायपुर रेलवे स्टेशन से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

Updated On 2025-09-19 14:00:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में फरार आरोपी 

खुर्शीद कुरैशी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर युवती के साथ लगातार दुष्कर्म करने और गर्भवती होने के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, आरोपी पिछले कई महीनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। दो बार पुलिस को भी चमका देकर भाग निकला था। आख़िरकार जशपुर पुलिस की सतर्कता और जीआरपी रायपुर की मदद से आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि, महिला संबंधी अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस बेहद संवेदनशील है। ऐसे मामलों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पीड़िता और आरोपी की होने वाली थी शादी
गौरतलब है कि, चौकी सोनक्यारी क्षेत्र की एक पीड़िता ने 8 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, फरवरी 2025 में उसका रिश्ता बगीचा क्षेत्र के आरोपी अंकित किस्पोट्टा 29 वर्षीय के साथ तय हुआ था। रिश्ता तय होने के बाद आरोपी का उसके घर आना-जाना शुरू हो गया। 30 मार्च 2025 को आरोपी अंकित, पीड़िता को उसके माता-पिता की अनुमति से अपने गांव ले गया। रात को परिवार के साथ भोजन करने के बाद उसने शादी का भरोसा देकर पीड़िता की मना करने के बावजूद उससे शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह लगातार हर सप्ताह दो बार पीड़िता के घर आकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा।

रायपुर में छिपा हुआ था आरोपी
पीड़िता के चार माह की गर्भवती होने के बाद जब आरोपी से शादी की बात करने लगी तो वह साफ़ इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर चौकी सोनक्यारी में प्रारंभिक अपराध दर्ज किया गया। जिसके बाद घटना स्थल थाना बगीचा क्षेत्र का होने से अपराध दर्ज कर मामले की जांच की गई। पुलिस ने तकनिकी टीम और मुखबिरों की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। जानकारी मिली कि, वह रायपुर में छिपा हुआ है। दो बार पुलिस टीम रायपुर पहुंची, लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि, हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका
आख़िरकार, 17 सितंबर को जशपुर पुलिस और जीआरपी रायपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रायपुर के रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर आरोपी अंकित किस्पोट्टा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, एएसआई बैजन्ती किंडो, आरक्षक मुकेश पांडे, रमेश गृही और नगर सैनिक बलिराम रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Tags:    

Similar News