हाथी ने दादी-पोती को कुचला: दल से बिछड़कर गांव में घुसे हाथी ने ले ली जान, पोती घायल

जशपुर जिले के केनाडांड़ गांव के बाड़ी में हाथी देखने गई महिला को जंगली हाथी ने मौत के घाट उतारा, वहीं उसकी पोती भी गंभीर रूप से घायल है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-11-12 15:44:00 IST

दल से अलग होकर भटकते जानलेवा जंगली हाथी बाड़ी पहुंचे

अजय सूर्यवंशी - जशपुर। जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र के केनाडांड़ गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, गांव में भटके एक जंगली हाथी ने महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली, जबकि उसकी पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतका अपनी पोती के साथ घर के पीछे बाड़ी में हाथी को देखने गई थी, तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया।

पोती की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
हाथी के हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल पोती को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल पत्थलगांव अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के वक्त हाथी बेहद आक्रामक स्थिति में था और आसपास के खेतों में भी नुकसान पहुंचाया।


27 हाथियों के दल से बिछड़ा था यह अकेला हाथी
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह हाथी 27 हाथियों के दल से अलग होकर भटकते हुए रिहायशी इलाके में पहुंच गया था। पिछले कुछ दिनों से विभाग इस दल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। हादसे के बाद वन अमला गांव में तैनात किया गया है और हाथी को सुरक्षित दिशा में खदेड़ने की कार्रवाई जारी है।


वन विभाग ने दी आर्थिक सहायता
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों को 25,000 रुपये की राहत राशि प्रदान की। अधिकारियों ने बताया कि पूर्ण क्षतिपूर्ति राशि नियमानुसार दी जाएगी, साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि हाथियों के करीब न जाएं और विभाग को तुरंत सूचना दें।


गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद केनाडांड़ गांव में दहशत का माहौल है, ग्रामीणों ने मांग की है कि रात के समय निगरानी बढ़ाई जाए और हाथियों की गतिविधियों की पूर्व सूचना दी जाए। वन विभाग के अधिकारी लगातार इलाके में पेट्रोलिंग के माध्यम से हाथियों की मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं।



Tags:    

Similar News