जमीन के लिए खूनी संघर्ष: दो परिवारों में जमकर मारपीट, दोनो पक्षों के कई लोग घायल
जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के भठ्ठीकोना वार्ड में जमीन विवाद के चलते नगेशिया और यादव परिवार के बीच हिंसक झड़प हो गई।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर सुबह-सुबह दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही बगीचा एसडीएम, थाना प्राभारी अपने थाना स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9 बजे वार्ड क्रमांक 5 भठ्ठीकोना में आदिवासी नगेशिया परिवार और यादव परिवार के बीच जमीन कब्जे को लेकर जमकर विवाद हुआ। धीरे-धीरे विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
तो ऐसे हुआ जानलेवा हमला
पीड़ित नगेशिया परिवार के सजन राम का कहना है कि, मेरे जमीन पर यादव परिवार लोग बलपूर्वक कब्जा कर रखे है। जिसकी शिकायत मैंने राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को दिया था। सुबह झांपीदहरा से यादव परिवार टांगी, लाठी डण्डे लेकर पहुंचे और हम लोगो के ऊपर जानलेवा हमला कर दिए। जिसमें मेरे बेटे और पत्नी के सिर में गम्भीर चोट आई है। मुझे और मेरे गांव से बीच बचाव करने आए ग्रामीणों को भी मारपीट किए है, जिसमे हम लोगो को भी चोट लगा है। फिलहाल, बगीचा पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है और दोनों पक्षो का बयान लेकर कार्यवाही में जुट गई है।
पड़ोसियों ने पति-पत्नी पर रॉड और डंडे से किया वार
वहीं सीतापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन विवाद पर पड़ोसियों ने मिलकर पति-पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में डंडे के वार से सिर पर गंभीर चोट लगने से पत्नी की हालत गंभीर है, जबकि बीचबचाव के दौरान पति के हाथों में भी चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना ग्राम सुर पकरीखार की है। जहां जमीन विवाद के कारण पड़ोसियों ने मिलकर रविकांत लकड़ा और उसकी पत्नी अनिता लकड़ा पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जब यह हमला हुआ, उस दौरान मौके पर केवल पति पत्नी मौजूद थे और हमलावरों की संख्या आठ दस के करीब थी। सभी ने मिलकर महिला के ऊपर रॉड और डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया।
महिला के सिर में लगी गंभीर चोट
इस हमले में सिर पर डंडे से लगे प्राणघातक चोट की वजह से महिला बुरी तरह घायल हो गई। इस दौरान पत्नी को बचा रहे पति भी हमलावरों के हमले से बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया। जहां महिला के सिर में लगी गंभीर चोट को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 296 351(2)115(2) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
खेत मे कटे धान को जबरन उठाकर ले जा रहे थे पड़ोसी
इस घटना के संबंध में पीड़ित रविकांत लकड़ा ने बताया कि, उनकी ग्राम सुर पकरीखार में कृषि भूमि है। जहां उन्होंने धान की खेती की थी और फसल पकने के बाद उसे काटकर खेत मे ही इकट्ठा छोड़ दिया था। जिसे शनिवार को दोपहर में पड़ोस में रहने वाले शिवनाथ लकड़ा बैजनाथ लकड़ा अपने साथियों के साथ मिलकर उस धान को खेत से जबरन उठाकर ले जा रहे थे।
पति के हाथ में लगी चोट
इस बात की जानकारी मिलने के बाद रविकांत अपनी पत्नी अनिता के साथ मौके पर पहुँचकर जबरन धान उठाकर ले जाने पर अपना विरोध जता रहा था। इसी दौरान शिवनाथ लकड़ा और बैजनाथ लकड़ा अपने साथियों संग मिलकर पति पत्नी पर रॉड एवं डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सिर पर लगे चोट की वजह से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं पति बचाने के दौरान हाथ मे लगी चोट की वजह से घायल हो गया है।