आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम: जगदलपुर से दक्षिण दिल्ली रवाना हुए 40 आदिवासी युवा

17वें आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम 2025–26 में शामिल होने बस्तर संभाग के 40 युवा-युवतियों का दल सीआरपीएफ और 'मेरा युवा भारत' जगदलपुर के सौजन्य से रवाना हुआ।

Updated On 2025-11-22 17:19:00 IST

80 बटालियन सीआरपीएफ 

अनिल सामंत- जगदलपुर। सीआरपीएफ की 80 वीं बटालियन और मेरा युवा भारत जगदलपुर के संयुक्त प्रयास से 17वें आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम 2025–26 में शामिल होने बस्तर संभाग के 40 आदिवासी युवक-युवतियों को दक्षिण दिल्ली के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम 24 से 30 नवम्बर तक आयोजित होगा, जिसमें देश के विभिन्न आदिवासी क्षेत्रों से युवा भाग लेंगे।

इस वर्ष 80 बटालियन सीआरपीएफ की ओर से 20 और मेरा युवा भारत जगदलपुर की ओर से 20 कुल 40 युवक-युवतियों का दल चयनित किया गया है। प्रस्थान से पहले 80 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट जितेंद्र कुमार ने युवाओं से मुलाकात कर अनुशासन, सतर्कता और सकारात्मक सीख के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि, यह कार्यक्रम युवाओं के लिए नए अवसरों, अनुभवों और आत्म-विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा, जिसकी उपयोगिता वे अपने समाज और क्षेत्र के विकास में कर सकेंगे।


कार्यक्रम का उद्देश्य
कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक आदान–प्रदान, नेतृत्व कौशल और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। यह पहल युवाओं को बड़े मंच पर अपनी पहचान बनाने और नए दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक सिद्ध हो रही है। इस दौरान 80 बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सुबीर राय, उप कमांडेंट मकसूद आलम, सहायक कमांडेंट ओम कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, दुर्गेश कुमार सिंह, अधीनस्थ अधिकारी व जवान एवं मेरा युवा भारत जगदलपुर के जिला युवा अधिकारी शुभम कुमार भी मौजूद रहे।


17वां आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम
24 से 30 नवम्बर 2025 तक दक्षिण दिल्ली में आयोजित होने वाला 17वां आदिवासी युवा विनिमय कार्यक्रम देशभर के आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं को सांस्कृतिक,शैक्षिक और नेतृत्व विकास का अवसर प्रदान करने वाला एक राष्ट्रीय मंच है,जिसमें बस्तर से चयनित 40 युवक-युवतियां भाग ले रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य आदिवासी समुदायों के बीच आपसी समझ, एकता और समावेशिता को बढ़ावा देना है तथा युवा प्रतिभाओं को नए अनुभवों,सीख और अवसरों से जोड़ना है।

Tags:    

Similar News