बस्तर पहुंचे सीएम साय: नवाखाई त्यौहार के कार्यक्रम में हुए शामिल, बोले- गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
सीएम विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि, राशन दुकानों में चावंल गड़बड़ी करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम विष्णु देव साय
अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को शहर पहुंचे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री वन विद्यालय परिसर में आयोजित आदिवासी जनजाति धुरवा समाज के नवाखाई कार्यक्रम में शिरकत कर समाज के नए भवन का लोकार्पण किया।
बस्तर जिले के राशन दुकानों से 3 के चांवल अनियमितता होने और गड़बड़ी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालो को बख्शा नही जाएगा। कहीं पर घोटाला या गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तरो तत्काल कारवाई की जा रही है। सरकार जीरो टारलेन्स की नीति पर काम कर रही है। बस्तर ने राशन दुकान में गड़बड़ी करने वालो को छोड़ा नही जायेगा,इसके लिए ठोस कदम उठाया जाएगा। विदित हो कि बस्तर जिले में 6 हजार क्विंटल पीडीएस के चावल की हुई कालाबाजारी का मामला कुछ दिन पहले प्रकाश में आया था। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीएस चावल घोटाला के मामले कहीं भी मिल रहे हैं उसमें लगातार कार्यवाही की जा रही है। बस्तर जिले में भी इस मामले की पूरी जांच कर कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
धर्मांतरण रोकने के लिए विधेयक लाएगी सरकार
सीएम ने कहा कि बस्तर में धर्मांतरण एक बड़ी समस्या है, भोले भाले आदिवासियों का मतांतरण करना बस्तर में जारी है जिससे आदिवासी संस्कृति और परंपरा को भी खतरा है,कई मामलों में सरकार के द्वारा कार्यवाही की जा रही है,आने वाले समय में विधानसभा सत्र में एक कड़ा विधेयक भी लाया जा रहा है। शहीद गुंडाधुर के 6 वीं पीढ़ी ने किया धर्मांतरण।
बस्तर का नवाखाई त्यौहार आदिवासियों की प्राचीन परम्परा में एक
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि धुरवा समाज का नवाखाई त्यौहार आदिवासियों की प्राचीन परंपराओं में से एक है,जिसमें नए चावल का पहले भोग देवी- देवताओं को लगाया जाता है उसके बाद उसे खाया जाता है,बस्तर के आदिवासियों की यह संस्कृति और परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है..सीएम ने कहा कि धुरवा और माहरा दोनों ही समाज के द्वारा सरकार से कुछ मांगे रखे गई है इसे भी पूरा करने की कवायद सरकार द्वारा की जा रही है। सीएम से चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक किरण सिंहदेव सम्मलित थे।