अवैध शराब के खिलाफ खोला मोर्चा: सैकड़ों की संख्या में महिला कमांडोज पहुंची कलेक्ट्रेट, सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार जिले के ग्राम सिनोधा की महिलाएं सैकड़ों की संख्या में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कार्यालय पहुंची और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

Updated On 2026-01-06 16:20:00 IST

 सैकड़ों की संख्या में महिला कमांडोज 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में प्रशासन लगातार अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद गांवों मेें कोचियां द्वारा अवैध शराब की बिक्री बेखौफ जारी है। इसी दौरान सुहेला तहसील क्षेत्र के ग्राम सिनोधा की महिलाएं सैकड़ों की संख्या में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कार्यालय पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

महिलाओं ने बताया कि, गांव में अवैध गतिविधियों और शराब बिक्री से परेशान होकर ग्राम पंचायत व महिला समूहों ने मिलकर “महिला कमांडो” का गठन किया है। वहीं महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कई बार मोर्चा खोला ओर समझाइश भी दी। इसके बावजूद शराब कोचियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।


महिला कमांडो ने अवैध शराब पर कार्रवाई करने की मांग
महिला कमांडो का आरोप है कि, अवैध शराब बेचने वाले उल्टा उन्हें ही धमकियां दे रहे हैं। इनके हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि, गांव की महिलाओं को खुलेआम डराने लगे हैं। गांव में दिन-रात शराब पीकर गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार आम हो गया है, जिससे ग्रामीणों का जीवन यापन खतरे में पड़ गया है। इन्हीं समस्याओं से त्रस्त होकर ग्राम सिनोधा की महिला कमांडो ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और अवैध शराब बिक्री करने वालों पर शीघ्र कड़ी कार्रवाई की मांग की।

कार्रवाई नहीं पर करेंगे उग्र आंदोलन
महिलाओं ने चेतावनी दी है कि, यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी। जिला प्रशासन के समक्ष अब यह बड़ा सवाल है कि गांवों में फल-फूल रही अवैध शराब पर कब प्रभावी रोक लगेगी।

Tags:    

Similar News

बस्तर के लाल ने कोटा में जगाई अपनी अलख: शिक्षक मनीष कुमार अहीर 'हरित योद्धा' सम्मान से हुए सम्मानित

अधिकारीरास के ग्रामीणों का 10 वर्षों का इंतजार खत्म: महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने किया उप-स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

दरभा मंडल की 209 छात्राओं को मिली साइकिलें: विधायक किरण देव बोले- सरस्वती साइकिल योजना से शिक्षा की राह हुई आसान