रिश्वत लेकर प्रोफेसर का पद बेचने का आरोप: राजभवन ने रोकी कृषि विवि में प्राध्यापक भर्ती

इंदिरा गांधी कृषि विवि में सहायक प्राध्यापक भर्ती प्रक्रिया पर राजभवन ने जारी आदेश के बाद रोक लगाई है।

Updated On 2025-09-10 08:53:00 IST

इंदिरा गांधी कृषि विवि  

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विवि में सहायक प्राध्यापक सहित 60 विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई है। यह भर्ती प्रक्रिया राजभवन द्वारा जारी आदेश के बाद रोकी गई है। कृषि विवि में सहायक प्राध्यापकों के 18 पदों सहित विषय वस्तु विशेषज्ञ, फॉर्म मैनेजर और कार्यक्रम सहायक के पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इन पदों के लिए आवेदन एक से 31 जनवरी तक मांगे गए थे। आवेदनों की स्क्रीनिंग सहित शुरुआती प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए मंगलवार से से बुलाया गया था। साक्षात्कार प्रक्रिया प्रारंभ होने के कुछ समय पहले ही इसे रद्द कर दिया गया।

विवि ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना अपलोड करने के साथ ही उम्मीदवारों को फोन के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी। इन पदों के लिए कृषि विवि को लगभग 400 आवेदन मिले थे। सूत्रों के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए गड़बड़ी और रिश्वत लेने के आरोपों के बाद राजभवन यह फैसला किया गया है। राजभवन को बड़ी संख्या में गंभीर शिकायतें इस संदर्भ में प्राप्त हुई थी। असिस्टेंट प्राध्यापक सहित सभी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया रोकी गई है।

वायरल हुआ था ऑडियो
कुछ दिनों पूर्व ही भर्ती प्रक्रिया से संबंधित एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस ऑडियो में प्राध्यापकों की विभिन्न श्रेणी के लिए कीमतें और पैसे देने पर कंफर्म पोस्टिंग जैसी बातें कही गई थी। हालांकि ना तो इस ऑडियो की कहीं शिकायत की गई और ना ही कोई जांच हुई। आरोपों के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 25 से 30 लाख, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 45 से 50 लाख रुपए और प्रोफेसर के लिए 70 से 75 लाख रुपए रेट फिक्स है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व उद्यानिकी विवि में भी प्राध्यापकों की भर्ती को लेकर अनियमितताएं सामने आई थी। जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती रद्द करते हुए कुलपति डॉ. रामशंकर कुरील को उनके पद से हटा दिया गया था।

रद्द नहीं, केवल स्थगित
कृषि विवि के जनसंपर्क अधिकारी संजय नैय्यर ने बताया कि, जिन पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया था. उन पर भर्ती आपत्तियों के कारण कुछ समय के लिए रोकी गई है। इसे रद्द नहीं किया गया है।

Tags:    

Similar News