हाई कोर्ट की फटकार के बाद जागा प्रशासन: 24 घंटे के भीतर बस स्टैंड में की जरूरी व्यवस्थाएं, कायाकल्प से आई रंगत
हाई कोर्ट की फटकार के बाद खरोरा स्थित शहीद खिलानंद साहू बस स्टैंड का कायाकल्प किया गया। अब यात्रियों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं कर दी गई है।
शहीद खिलानंद साहू बस स्टैंड खरोरा का किया गया कायाकल्प
सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के आदेश के बाद शहीद खिलानंद साहू बस स्टैंड खरोरा का कायाकल्प किया गया है। जिसके बाद अब 24 घंटे के भीतर बस स्टैंड में आवश्यक सुधार कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इसमें प्रमुख रूप से यात्रियों के लिए लाइट और पानी की व्यवस्था की गई है। वहीं परिसर में सफाई व्यवस्था के साथ ही कचरा निस्तारण की व्यवस्था को भी ध्यान में रखा गया है। बस स्टैंड की अव्यवस्था पर हाई कोर्ट ने दायर जनहित याचिका में सुनवाई करते हुए फटकार लगाई थी।
खरोरा बस स्टैंड परिसर की मरम्मत के साथ ही पेंट किया गया है। साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बैठने की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया और बस स्टैंड परिसर में बने गड्ढों को बजरी डालकर समतल कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि, शहीद खिलानंद साहू प्रतीक्षा बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णाेद्धार के लिए नगर पंचायत परिषद खरोरा की सामान्य सभा की बैठक संकल्प क्रमांक 7 के तहत सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है।
सुविधायुक्त हुआ बस स्टैंड
पारित प्रस्ताव अनुसार, नगर पंचायत खरोरा बस स्टैंड के जीर्णाेद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए अनुमानित प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। शासन की स्वीकृति उपरांत इस कार्य को विधिवत प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही बस स्थानक में शहीद खिलानंद की मूर्ति स्थापना का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस प्रकार शहीद के नाम पर स्थापित बस स्टैंड को स्वच्छ, सुरक्षित एवं यात्रियों की सुविधाओं से युक्त स्वरूप में परिवर्तित कर दिया गया है।