एक घंटे बारिश से तरबतर हुआ सीतापुर: मकान से लेकर दुकान तक में घुसा पानी, अव्यवस्था ने खोली पोल
सीतापुर में भारी बारिश के कारण मकान से लेकर दुकानों तक में पानी भर गया है। जिसके चलते नगरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भारी बारिश से जगह- जगह हुआ जलभराव
अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में भारी बारिश के कारण हाल- बेहाल हो गया है। यहां के मकान से लेकर दुकान तक में लबालब पानी भर गया है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों में पानी भरने के कारण व्यापारियों ने अव्यवस्था के लिए नगर पंचायत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने नाली साफ नहीं करने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई है।
मंगलवार को मौसम का मिजाज तेजी से बदला और शहर समेत क्षेत्र में जमकर बारिश होने लगी। लगभग एक घंटे तक हुई भारी बारिश के कारण शहर लबालब हो गया। जिसकी वजह से बारिश का पानी दुकानों में घुसकर गंदगी फैलाने लगा। एक घंटे तक शहर में हुई बारिश की वजह से सबसे बुरा हाल नगर के हृदयस्थल शहीद भगत सिंह चौक का था। पानी निकासी के अभाव में ऐसी स्थिति बनी।
नाली जाम होने के कारण भरा लबालब पानी
गौरवपथ का हटरी से लेकर एलआईसी कार्यालय तक का हिस्सा जलमग्न हो गया था। जाम होने की वजह से नाली में जमा गंदगी निकासी के अभाव में बारिश के पानी के साथ मिलकर सड़को पर गंदगी परोस रहा था।एक घँटे तक होने वाली भारी बारिश के दौरान शहर में ये दृश्य आम हो गया था।बारिश के दौरान शहीद भगत सिंह चौक,गौरवपथ समेत नया बसस्टैंड जैसे सार्वजनिक जगहों पर भारी मात्रा में गंदगी जमा हो गई थी।
बारिश ने खोली नाली सफाई अभियान की पोल
बारिश से पूर्व नगर पंचायत द्वारा नगर की नाली सफाई के दावे की पोल बारिश ने खोलकर रख दी है। मौसम में अचानक बदलाव के बाद हुई भारी बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया।जगह जगह पानी का जमा होने के साथ दुकानों में पानी का घुसना इस बात का प्रतीक है कि नाली सफाई के दौरान कोताही बरती गई है।नगर पंचायत ने नाली सफाई अभियान अधूरा छोड़ दिया जिसकी वजह से आज नगर की ये हालत हुई है।
लोगों में उपजा आक्रोश
नाली जाम की वजह से बारिश के दौरान हुई अव्यवस्था को लेकर नगरवासी नगर पंचायत के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। नगरवासियों ने कहा कि, नाली सफाई अभियान की आड़ में बहती गंगा में सभी ने हाथ धोए है।यही वजह है कि लाखों खर्च के बाद भी नगर के अधिकतर नालियों की हालत जस की तस है।जिसकी वजह से आज शहर पानी-पानी हो गया।
मौसम के खुलते ही होगी नाली की सफाई - नगर पंचायत अध्यक्ष
इस सम्बंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर ने बताया कि, नगर में नाली सफाई अभियान चलाया गया है। बारिश के दौरान इस अभियान को विराम दिया गया था। उन्होंने नगर में जल जमाव पर कहा कि अचानक हुई भारी बारिश की वजह से नगर में ऐसी स्थिति निर्मित हुई है। नाली सफाई के अभाव में जाम पड़ा हुआ है।उसे भी मौसम खुलते ही साफ करवा दिया जायेगा।