वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश शर्मा का निधन: लंबे समय तक हरिभूमि के मोहला संवाददाता रहे स्व. शर्मा
मोहला के वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश शर्मा का शनिवार को निधन हो गया। वे सड़क हादसे में घायल हो गए थे।
वरिष्ठ संवाददाता दुर्गेश शर्मा का निधन
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। हरिभूमि मोहला के वरिष्ठ संवाददाता दुर्गेश शर्मा का शनिवार को तड़के निधन हो गया। वे बीते सोमवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज राजनांदगांव के एक निजी अस्पताल में जारी था। जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ते हुए उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली।
स्व. शर्मा का अंतिम संस्कार दोपहर बाद 3 बजे मोहला स्थित मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी, प्रेस के प्रतिनिधि, आम नगरवासी, ब्राह्मण समाज के सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैल से टकरा गई थी उनकी एक्टिवा
गौरतलब है कि, बीते सोमवार को एक्टिवा पर सवार होकर खडगांव से वापसी के दौरान दोपहर बाद 3 बजे के लगभग दुर्गेश शर्मा का एकटकन्हार के करीब एक बैल से टक्कर हो गई थी। इस दुर्घटना में उनके सिर पर गंभीर चोट पहुंची थी। उनका इलाज राजनांदगांव के एक प्राइवेट अस्पताल में जारी था। शनिवार की सुबह 5:30 बजे के लगभग उन्होंने अंतिम सांस ली।
अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
बेहद गमगीन माहौल में इकलौते पुत्र आभास शर्मा ने दिवंगत पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में नगर के वरिष्ठ व्यापारी नारायण खंडेलवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष एनिश पुरी गोस्वामी, शिव प्रसाद शर्मा, संजीत ठाकुर, राजीव तिवारी, भूषण प्रसाद तिवारी, जनक तिवारी धनंजय पांडे, अजय पांडे, बृजभूषण चौबे, संतोष पांडे, सुनील शर्मा, जितेंद्र जैन, एसएस यादव, नेरूदि्दन रुजनी, निसार अहमद, नूरबेग, महेश कुंजम, कालिदास कुंजम, रमेश द्विवेदी, सरपंच गजेंद्रपुरा मोहन ध्रुव, योगेंद्र सिगने, राजू देशमुख, दिलीप सिगने, रमेश उइके, संत कुमार पांडे, जितेंद्र त्रिपाठी, अरुण उपाध्याय, नरेंद्र सिंह, श्रेयास साहू आदि शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।