हरिभूमि-आईएनएच का रियल एस्टेट कॉन्क्लेव: सृजन- संवाद में इस सेक्टर के वर्तमान और भविष्य पर होगा मंथन
रायपुर के सयाजी होटल में 20 सितम्बर को हरिभूमि-आईएनएच का रियल एस्टेट कॉन्क्लेव आयोजित होगा। छत्तीसगढ़ के रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर चर्चा होगी।
हरिभूमि-आईएनएच का रियल एस्टेट कॉनक्लेव 20 सितंबर को
रायपुर। हरिभूमि-आईएनएच द्वारा सृजन संवाद कार्यक्रम की श्रृंखला में रियल एस्टेट कॉन्क्लेव-2025, सृजन संवाद का आयोजन शनिवार को सयाजी होटल वीआईपी चौक रायपुर में शाम 5 बजे आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर मीनल चौबे करेंगी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक मोतीलाल साहू मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक रामा ग्रुप हैं। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि वित्त एवं आवास पर्यावरण, योजना एवं सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु खुशवंत सिंह साहेब मंत्री कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अनुज शर्मा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान रियल एस्टेट से जुड़े लोग भी हिस्सा लेंगे।
शिक्षा, हेल्थ के बाद सृजन
सृजन संवाद में छत्तीसगढ़ में रियल एस्टेट, प्रदेश की आधारभूत संरचना पर संवाद होगा। छत्तीसगढ़ के विकास में रियल एस्टेट की वर्तमान भूमिका और भविष्य पर मंथन किया जाएगा। कॉन्क्लेव न केवल संवाद का मंच बनेगा बल्कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। उल्लेखनीय है कि, हरिभूमि-आईएनएच द्वारा इससे पूर्व शिक्षा और स्वास्थ्य के विषय को लेकर सफल एवं उपयोगी संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ और उस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया था।
इनका सहयोग
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक जहां रामा ग्रुप हैं, वहीं सह प्रयोजक, अविनाश ग्रुप, आनंदम वर्ल्ड सिटी, वॉलफोर्ट ग्रुप, रियल स्पेस (वान्या), आरसीपी इंफ्राटेक प्रा. लि., सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप, रहेजा ग्रुप, श्री स्वस्तिक, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, नया रायपुर विकास प्राधिकरण, शूरवीर टीएमटी, पंजाब नेशनल बैंक, महाचक्र इंडस्ट्रीज प्रा. लि., मां एंड एजेंसी, राघव एडवरटाइजिंग,सयाजी होटल, सुमित इंफ्राकॉन, जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, एसआरवी सोलर और अडानी सीमेंट हैं।