जीएसटी भुगतान में व्यापारियों को बड़ी राहत: क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से सीधे भर सकेंगे टैक्स

छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी विभाग ने प्रदेशभर में जीएसटी रिटर्न के भुगतान के लिए UPI सुविधा लागू कर दी है। डिजिटल भुगतान को पारदर्शी को देखते हुए निर्णय लिया गया है।

Updated On 2025-11-07 09:47:00 IST

छत्तीसगढ़ में व्यापारी डिजिटल भुगतान के जरिये टैक्स भर सकेंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी विभाग ने व्यापारियों को बड़ी राहत प्रदान की है। जिसके तहत अब जीएसटी रिटर्न के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई (UPI) सुविधा पूरे राज्य में लागू कर दी गई है। डिजिटल भुगतान को पारदर्शी और प्रोत्साहन देने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है। यह निर्णय ईज ऑफ डूइंग बिजिनेस के मानकों पर अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

जीएसटी रिटर्न के भुगतान के लिए UPI सुविधा लागू करने के बाद प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। लिखा- छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक और व्यापारी के लिए शासन की प्रक्रियाओं को सरल, सुलभ और पारदर्शी बनाना है। इसी दिशा में हमने करदाताओं के हित में जीएसटी का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसी डिजिटल सुविधाओं के माध्यम से करने की व्यवस्था का पूरे राज्य में विस्तार करने का निर्णय लिया है।

अर्थव्यवस्था में आएगी पारदर्शिता - सीएम साय
डिजिटल माध्यम से भुगतान की यह व्यवस्था व्यापारियों को न केवल सुविधा और गति प्रदान करेगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को भी सुदृढ़ करेगी। हम चाहते हैं कि करदाताओं को किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी कठिनाई का सामना न करना पड़े और वे बिना किसी बाधा के अपने कर दायित्वों का पालन कर सकें।

Tags:    

Similar News