गंगरेल बांध में भरा 100% पानी: 27 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, महानदी के तटीय गांवों में अलर्ट
धमतरी के गंगरेल बांध में पहली बार मॉनसून में 100% जलभराव हुआ है। जिसके चलते अब 6 गेट से 27 हज़ार क्यूसेक पानी बांध से छोड़ा जा रहा है।
गंगरेल बांध में भरा 100% पानी
भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण प्रदेशभर के जलाशय लबालब हो गया है। इसी बीच धमतरी जिले के गंगरेल बांध में मॉनसून में पहली बार 100% जलभराव हुआ है। फिलहाल 6 गेट से 27 हज़ार क्यूसेक पानी बांध से छोड़ा जा रहा है। इसी के साथ ही महानदी के तटीय गाँवो में अलर्ट किया गया है। बांध में आवक भी 27 हज़ार क्यूसेक पानी की है। वहीं लबालब जलभराव के चलते क्षेत्रवासियों और किसानों में ख़ुशी की लहर है।
वहीं जुलाई महीने से ही धमतरी जिले के बांधों के जलस्तर में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते चार दिनों से हुई बारिश से गंगरेल बांध का जलस्तर 3 प्रतिशत बढ़ा गया है। गंगरेल बांध का जलस्तर 53 प्रतिशत से बढ़कर 56 प्रतिशत जल भराव हो गया है।
जुलाई तक इतना था बांधों का जलस्तर
इसी तरह माडमसिल्ली बांध में जुलाई महीने तक 25.59 फीसदी पानी भरा। सोंढुर बांध में 27.94 फीसदी पानी भर गया था। दुधावा बांध में 22.75 फीसदी पानी भर गया था। सभी बांधो को भरने में अच्छी बारिश की जरूरत है।