गुजरात से गंडई आ रहा नशे का सामान: बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार, इनमें एक नाबालिग भी

गंडई पंडरिया में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली ट्रमाडोल कैप्सूल की तस्करी में लिप्त छह आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया।

Updated On 2025-11-08 17:12:00 IST

विनोद नामदेव- गंडई - पंडरिया। छत्तीसगढ़ के गंडई पंडरिया में पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर करारा प्रहार किया है। पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए, प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल का परिवहन कर रहे छह आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से कुल 398 स्ट्रीप यानी 3184 नग ट्रमाडोल कैप्सूल जब्त की गई है। इसके अलावा, पुलिस ने दो मोटरसाइकिलें और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिसकी कुल कीमत ₹1,66,669/- आँकी गई है।

पुलिस की थी कड़ी नजर
पुलिस टीम को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि, थाना गंडई क्षेत्र में कुछ लोग अवैध नशीली कैप्सूल बेचकर नवयुवकों को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा इन अवैध टैबलेट विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखी जा रही थी।

गुजरात से आ रहे थे गंडई की ओर
7 नवंबर को सूचनामिली थी कि, गंडई निवासी मोहित टंडन और राहुल गायकवाड़ उर्फ चोंटी तीनों को अन्य आरोपी शाहबाज खान, दिलेश्वर उर्फ खीनवा, शैलेष टंडन एवं उत्तम रात्रे ने गुजरात से नशीली ट्रामाडोल कैप्सूल खरीदी करने भेजा है। ये तस्कर गुजरात के भरूच जिले के दहेज से भारी मात्रा में नशीली कैप्सूल लेकर दो मोटर सायकल से गंडई की ओर आ रहे थे।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया अपराध
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गंडई के ग्राम ठंढार के मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा और रेड कार्यवाही की। आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से दो बैग में ट्रमाडोल की 398 स्ट्रीप (3184 नग कैप्सूल) बरामद कर जब्त की गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि, वे लंबे समय से गुजरात से नशीली टैबलेट लाकर गंडई क्षेत्र में बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने गुजरात से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री के इस अन्तर्राज्य नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है।

सभी आरोपियों और विधि से संघर्षरत बालक को एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार है:-

1. मोहित सतनामी पिता धनुक सतनामी, उम्र 35 वर्ष, निवासी गंडई
2. राहुल गायकवाड़ उर्फ चोंटी पिता बीरेन्द्र गायाकवाड़, उम्र 22 वर्ष, वार्ड नं. 08 रावणपारा, गंडई,
3. शहबाज खान उर्फ पप्पू पिता शकील खान, उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नं. 11 गंडई,
4. शैलेश कुमार टण्डन उर्फ सिल्ली पिता राधेश्याम टण्डन, उम्र 33 वर्ष, निवासी गंडई,
5. उत्तम रात्रे पिता दुलीचंद रात्रे, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड 08 रावणपारा, गंडई और
6. एक विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक।

आगे की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि, प्रकरण में प्रतिबंधित मादक पदार्थ के सप्लाई चेन में संलिप्त अन्य लोगों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी, जिसके लिए सप्लाई चेन की जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News