शराब घोटाला और कोल स्कैम में छापा: सौम्या चौरसिया का प्रमुख सहयोगी जयचंद गिरफ्तार, कई जरूरी दस्तावेज बरामद
ईओडब्ल्यू- एसीबी ने रविवार को शराब घोटाला और कोल स्कैम मामले में 3 ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान घोटाले में शामिल आरोपियों के घर से कई अहम सबूत बरामद हुए हैं।
रायपुर समेत दुर्ग, बिलासपुर में EOW की रेड
रायपुर। आर्थिक अपराध शाखा ( EOW ) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ( ACB ) ने रविवार को छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों के सात जगहों पर रेड मारी। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और जांजगीर में भी टीम ने ताबड़तोड़ कारवाई की है। इस दौरान कोल और शराब घोटाले मामले में अफसरों की टीम ने कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी। साथ ही मामले में गहन जांच करते हुए पूछताछ भी की है। कारवाई पूरी होने के बाद जांच एजेंसी ने ब्यौरा जारी किया है।
जांच एजेंसी की तरह से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शराब घोटाले से जुड़े व्यवसायी अवधेश यादव और उससे संबंधित व्यक्तियों के तीन राज्यों के 7 स्थानों पर (छत्तीसगढ़ 3, झारखंड 2, बिहार 2) जांच की गई। इस दौरान मामले में जुड़े कई अहम दस्तावेज, मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, संपत्ति संबंधी दस्तावेज और नगद रकम जब्त किए गए हैं। जिनकी जांच की जा रही है।
सौम्या चौरसिया का मुख्य सहयोगी गिरफ्तार
शराब घोटाला मामले में संदेहियों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं अवैध कोल लेवी वसूली घोटाले के मामले में ( राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो )( ACB ) ने जांच की है। जिसके बाद एसीबी जयचंद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई अकलतरा नगर के अंबेडकर चौक स्थित मकान में की गई है। जयचंद कोसले खनिज विभाग का कर्मचारी हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में खनिज सचिवालय में पदस्थ था। जयचंद कोशले सौम्या चौरसिया का मुख्य सहयोगी था।
कई अहम दस्तावेज जब्त
जयचंद कोशले अवैध कोल लेवी वसूली की राशि का लगभग 50 करोड़ रूपये का व्यस्थापन किया है। जांच के दौरान आरोपी के निवास स्थानों की तलाशी कार्यवाही के दौरान प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, संपत्ति संबंधी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। जिनकी जांच की जा रही है।