ED का राज्य सरकार को पत्र: कोल लेवी घोटाले में 10 IAS- IPS के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश
कोल लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने आरोपी 10 सीनियर IAS- IPS अफसरों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
कोयला लेवी घोटाले मामले में ED ने राज्य सरकार को लिखा पत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 570 करोड़ रुपये के कोल लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (Ed) लगातार एक्शन मोड पर है। इसी बीच अब ईडी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर मामले में नया मोड़ ला दिया है। पत्र में ईडी ने मामले में आरोपी 10 सीनियर IAS- IPS अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग रखी है।
ईडी की तरफ से लिखे इस पत्र को मुख्य सचिव और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को भेज दिया गया है। जिसमें जांच और एक्शन होने की संभावना जताई जा रही है। ज्ञात हो कि, Ed की जांच में कोयला परिवहन पर लगने वाली लेवी में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की बात सामने आई है। अवैध वसूली के लिए ऑनलाइन कोल परमिट को ऑफलाइन मोड में बदला गया ताकि आसानी से वसूली कर सके।
क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि, कोयला लेवी घोटाले में छत्तीसगढ़ सरकार को 570 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस घोटाले में राज्य के कई सीनयर अफसर शामिल थे। ईडी के मुताबिक, मामले में अब तक 36 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। वहीं आगे भी कार्रवाई लगातार जारी है। मामले में अब तक कई अफसर सौम्या चौरसिया, अनिल टूटेजा और सूर्यकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू गिरफ्तार हो चुके हैं।
कई सीनियर अफसर घोटाले में शामिल
ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की करीबी सौम्या चौरसिया को दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने सौम्या को अंतरिम जमानत भी दे दी थी। वहीं 2010 बैच की आईएएस अफसर रानू साहू को जुलाई 2023 में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया था। जबकि गिरफ्तार हुए समीर विश्नोई और अनिल टूटेजा मामले में जेल से रिहा हो चुके हैं।