बलरामपुर DSP पर लगे रेप के आरोप: पीड़िता बोलीं- ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, रायपुर पुलिस करेगी मामले की जांच

बलरामपुर जिले में पदस्थ डीएसपी याकूब मेमन पर लगे रेप आरोप ममाले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी पद का दुरुपयोग कर पीड़िता का लोकेशन ट्रेस करता था।

Updated On 2025-09-16 13:08:00 IST

बलरामपुर DSP पर लगे रेप के आरोप 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पदस्थ डीएसपी याकूब मेमन पर रेप का आरोप लगा है। इस बीच याकूब मेमन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके अनुसार, याकूब मेमन पद का दुरुपयोग कर पीड़िता का लोकेशन ट्रेस करता था। आरोपी ने पीड़िता का फोटो बनाकर ब्लैकमेल भी किया था। इस दौरान आरोपी डीएसपी ने पिछले सात महीने में कई बार दुष्कर्म किया।

मिली जानकारी के अनुसार, पांच सितंबर को याकूब ने पीड़िता को सरगुजा बुलाया। इस दौरान पीड़िता ने उनसे मिलने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने फोटो वीडियो लीक करने की धमकी दी। इस दौरान पीड़िता ने रायपुर पुलिस से न्याय की फरियाद लगाई लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। जिसके बाद पीड़िता ने सरगुजा आईजी से शिकायत की।

रायपुर पुलिस करेगी जांच
मामले को लेकर अंबिकापुर महिला थाना में जीरो में केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद केस डायरी अब अंबिकापुर से रायपुर भेजी गई है तब टिकरापारा में मामला दर्ज हुआ है।

Tags:    

Similar News