नशीली टेबलेट सिंडिकेट का भंडाफोड़: 4 मेडिकल दुकान संचालक सहित एमआर गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने राजधानी में प्रतिबंधित नशीला टेबलेट का कारोबार करने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है।

Updated On 2026-01-07 13:14:00 IST

 4 मेडिकल दुकान संचालक सहित एमआर गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने राजधानी में प्रतिबंधित नशीला टेबलेट का कारोबार करने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस सिंडिकेट में शामिल चार मेडिकल दुकानों के संचालक तथा एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (एमआर) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय के तहत इन मेडिकल दुकानों में छापा मारते हुए अल्प्राजोलम एवं स्पासमो 17808 नशीला टेबलेट जब्त किया है। इस सिंडिकेट का मुख्य आरोपी एमआर है, जो प्रतिबंधित नशीली दवाइयों को जबलपुर से कोरियर एवं बस ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से रायपुर मंगाता था।

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को नशीले टेबलेट का कारोबार करने वाले इस सिंडिकेट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रायपुर पुलिस नशे के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के अंतर्गत प्रतिबंधित नशीला टेबलेट में लिप्त अपराधियों की बदलती कार्यप्रणाली पर त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए सप्लायर चेन सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस सिंडिकेट में 4 मेडिकल दुकान रत्ना मेडिकल स्टोर कुशालपुर पुरानी बस्ती, काव्या मेडिकोज टिकरापारा, प्यारी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर भनपुरी खमतराई एवं भरोसा मेडिकल स्टोर सांकरा धरसींवा में छापा मारकर यहां से प्रतिबंधित नशीला टेबलेट जब्त किया। इन मेडिकल स्टोर के संचालकों कान्हा कृष्ण कश्यप उर्फ सूरज 31 वर्ष निवासी प्रोफेसर कालोनी, धीमन मजूमदार 31 वर्ष निवासी कृष्णा नगर रायपुर, राहुल वर्मा 26 वर्ष निवासी डीआरएम ऑफिस के पास जागृति नगर खमतराई तथा मोहम्मद अकबर 29 वर्ष निवासी बाजार चौक सांकरा धरसींवा को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

मेडिकल दुकानें सील लाइसेंस भी होंगे निरस्त
मेडिकल दुकानों में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री के मामले में सभी मेडिकल दुकानों को सील कर दिया गया है। वहीं इन दुकानों के संचालकों का मिला लाइसेंस भी निरस्त किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इधर जिस कोरियर कंपनी और बसों के माध्यम से इस नशीले टेबलेट का परिवहन किया जा रहा था, उसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस इन दोनों के संचालकों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई करने की तैयारी में है।

एमआर करता था मेडिकल दुकानों में नशीली दवाइयों की सप्लाई
पुलिस अफसरों के अनुसार, इस सिंडिकेट का मुख्य आरोपी गणपति नगर न्यू चंगोराभाठा निवासी एमआर आनंद शर्मा 45 वर्ष है। आनंद ही प्रतिबंधित टेबलेट को ऑर्डर देकर जबलपुर से मंगाया करता था। ये नशीली दवाइयां कभी कोरियर से तो कभी बस ट्रासंपोर्टिंग के माध्यम से वह मंगाता था। इसके बाद वह इन नशीली दवाइयों को मेडिकल दुकानों में डिमांड के अनुसार सप्लाई करता था।

बदलता अपराध, उसी रफ्तार से बदलती पुलिस रणनीति
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश पर संचालित ऑपरेशन निश्चय के लगातार दबाव के कारण अब प्रतिबंधित नशीले टेबलेट के तस्कर एवं सप्लायर अपने पारंपरिक तरीकों को छोड़कर नए पैटर्न अपना रहे हैं। रायपुर पुलिस द्वारा इंटेलिजेंस-ड्रिवन, एंड-टू-एंड विवेचना और माइक्रो-लेवल सर्विलांस अपनाया जा रहा है।

ग्राहक बनकर पुलिस ने मेडिकल स्टोर से खरीदी नशीली टेबलेट
इस सिंडिकेट का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस भी ग्राहक बनकर कुशालपुर स्थित रत्ना मेडिकल स्टोर पहुंची थी। इस पुलिस कर्मी को आम व्यक्ति समझकर मेडिकल स्टोर के संचालक ने उसे बिना किसी वैध कागजात के अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीला टेबलेट की बिक्री कर दी। इसके बाद पुलिस ने इस मेडिकल दुकान में छापा मारते हुए एमआर आनंद के ठिकाने पर दबिश दी, जिसके बाद अन्य मेडिकल दुकानों में छापा मारकर वहां से प्रतिबंधित नशीला टेबलेट जब्त किया। पूछताछ करने पर उसने उक्त टेबलेट को आनंद शर्मा से लाना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा आनंद शर्मा की पतासाजी करते हुये उसके ठिकाने पर दबिश देकर उसके कब्जे से मकान में रखे प्रतिबंधित नशीले टेबलेट जप्त किया गया। पूछताछ में आनंद शर्मा ने स्वयं को एमआर (मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव) होना बताने के साथ ही प्रतिबंधित नशीले टेबलेट को जबलपुर से कोरियर एवं बस ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से रायपुर मंगाना बताया। कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से चारपहिया टाटा सफारी वाहन एवं 5 मोबाइल जब्त किए गए हैं। इस तरह नशीली दवाइयां, वाहन एवं मोबाइल की कुल अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध पुरानी बस्ती थाना में धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Tags:    

Similar News

इंदौर हादसे के बाद अलर्ट मोड पर जनप्रतिनिधि: MLA किरण देव ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण, बोले- शहरवासियों को मिले साफ पानी

बस्तर के पुजारियों का बनेगा संगठन: कुमार जयदेव ने पुजारियों से सदस्यता लेने का किया आह्वान