455 छात्राओं को मिली साइकिल: किरण देव बोले- छात्र जीवन ही भविष्य की नींव, अनुशासन, लक्ष्य-परिश्रम से ही बनता है उज्ज्वल कल
जगदलपुर के स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय में आयोजित सरस्वती साइकिल वितरण योजना में शामिल हुए।
प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरण देव ने बांटी साइकिल
अनिल सामंत- जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव ने कहा कि छात्र जीवन अपने जीवनकाल का स्वर्णिम समय होता है। यही वह दौर होता है जब लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में निरंतर परिश्रम किया जाए तो सफलता निश्चित होती है। वे शहर के स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय में आयोजित सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत 455 छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विधायक किरण देव ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसी उद्देश्य से सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है।
पढ़ाई के साथ खेल, रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लें विद्यार्थी
उन्होंने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी क्षेत्रों में समग्र विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। शिक्षा केवल रोजगार का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया है। छात्राओं को चाहिए कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल और रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लें। विधायक ने कहा कि बस्तर अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस्तर ओलंपिक के दौरान यहां के बच्चों में जो उत्साह और जज्बा देखने को मिला, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायी है। पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।
क्षेत्र के सभी स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों को व्यवस्थित, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके और अपने सपनों को साकार कर सके। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों की कुल 455 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इसके साथ ही छात्र दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को चेक भी प्रदान किए गए।
इनकी रही मौजूदगी
इस दौरान जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे, निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य योगेन्द्र पांडे, कलावती कसेर, निर्मल पानी ग्राही, संग्राम सिंह, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, त्रिवेणी रंधारी, पार्षद नरसिंह राव, श्याम सुंदर, मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, आर्येंद्र आर्य, राजेश श्रीवास्तव, एसएमडीसी अध्यक्ष योगेश शुक्ला, संयुक्त संचालक एचआर सोम, डीईओ बलिराम बधेल, बीईओ राजेश गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
किस विधालय में किंतनी साइकिलें वितरित
कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 61, शासकीय हाईस्कूल भगतसिंह में 27, जगतू माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 5, शासकीय हाईस्कूल केवरामुंडा में 34, हाटकचौरा में 19, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी में 63, कन्या क्रमांक-2 में 45, महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में 125, भैरमगंज में 10, पनारापारा में 16, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय धरमपुरा में 20, तितिरगांव में 10, पंडरीपानी में 10 एवं राष्ट्रीय विद्यालय में 10 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। साथ ही छात्र दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत सहायता राशि के चेक भी प्रदान किए गए।