अवैध शराब गिरोह पर बड़ा एक्शन: फर्जी लेबल सप्लाई करने वाला MP के बालाघाट से गिरफ्तार

डोंगरगढ़ में पुलिस ने एक मकान से अवैध शराब भंडारण का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने फर्जी लेबल की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को बालाघाट से गिरफ्तार किया है।

Updated On 2026-01-06 19:44:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुसरा में पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक मकान में अवैध शराब भंडारण और बिक्री का भंडाफोड़ किया था। जहां आरोपियों द्वारा बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश की शराब को छत्तीसगढ़ के बोतलों में पैकिंग कर खपाने के फिराक में थे। जिससे पहले ही पुलिस ने मौके से आरोपी बीरबल वर्मा और चंद्रकांत उर्फ सोनू सेन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने तलाशी में मौके से 62 बल्क लीटर अवैध शराब सहित 1860 नग नकली आबकारी स्टीकर भी जब्त किया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में मामले में एक और सफलता हाथ लगी है। इस मामले में फर्जी लेबल की सप्लाई करने वाले आरोपी अवधेश सिंह को पुलिस ने बालाघाट से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच जारी है। जिसमें और भी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है। 

भारी मात्रा में शराब, नकली स्टीकर और उपकरण जब्त
पुलिस ने मौके से 62.64 बल्क लीटर अवैध शराब, शराब बिक्री की नकद रकम 12, 200 रुपये, नकली स्टीकर, लेबल, औजार, बिना नंबर का वाहन, मोबाइल फोन जप्त करने के साथ कुल 1,38,529 रुपये की संपत्ति जब्त की है। मुख्य आरोपी चन्द्रकांत उर्फ सोनू सेन के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के 04 प्रकरण दर्ज होना सामने आया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की ऑर्गनाइज्ड क्राइम के तहत गहन जांच कर रही है। जिससे इसके पीछे जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

Tags:    

Similar News

बस्तर के लाल ने कोटा में जगाई अपनी अलख: शिक्षक मनीष कुमार अहीर 'हरित योद्धा' सम्मान से हुए सम्मानित

अधिकारीरास के ग्रामीणों का 10 वर्षों का इंतजार खत्म: महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने किया उप-स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

दरभा मंडल की 209 छात्राओं को मिली साइकिलें: विधायक किरण देव बोले- सरस्वती साइकिल योजना से शिक्षा की राह हुई आसान