संत श्री जलाराम बापा जयंती महोत्सव: आरती, शोभायात्रा और महाप्रसादी के साथ मनाई जाएगी 226वीं जयंती

धमतरी में संत श्री जलाराम बापा की 226वीं जयंती 29 अक्टूबर को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। पूर्व संध्या पर विशाल बाइक रैली और शोभायात्रा होगी।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-10-27 17:12:00 IST

संत श्री जलाराम बापा

गोपी कश्यप - नगरी। श्री जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट, मठ मंदिर चौक धमतरी और श्री गुजराती समाज धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में संत श्री जलाराम बापा की 226वीं जयंती 29 अक्टूबर को भव्य रूप से मनाई जाएगी। आयोजन को लेकर मंदिर परिसर और समाज भवन में तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है।

मंगल आरती से होगी शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 4:30 बजे मंगल आरती से होगा। इसके बाद 7:45 बजे नियमित आरती और 11:30 बजे नारायण भोग आरती संपन्न होगी। 12:30 से 2:30 बजे तक महाप्रसादी का आयोजन रहेगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण करेंगे। शाम को 4:00 से 5:30 बजे तक भजन संध्या और उसके बाद 5:45 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्री जलाराम महिला सत्संग मंडल की विशेष सहभागिता रहेगी।

प्रभात फेरी और शोभायात्रा से गूंजेगा शहर
हर वर्ष की तरह इस बार भी सुबह 5 बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो श्री गुजराती समाज भवन से प्रारंभ होकर घड़ी चौक, सिहावा चौक होते हुए पुनः समाज भवन पहुंचेगी। शाम 4 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें समाज के सभी सदस्य शामिल होंगे। शोभायात्रा के बाद आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।

पूर्व संध्या पर निकलेगी विशाल बाइक रैली
28 अक्टूबर (मंगलवार) की शाम को श्री गुजराती समाज एवं लक्ष्य ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली बिलाई माता मंदिर से शाम 4 बजे प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए श्री गुजराती समाज भवन में समाप्त होगी। रैली में बड़ी संख्या में समाज के युवा सदस्य भाग लेंगे, जो संत श्री जलाराम बापा के संदेश- सेवा, भक्ति और एकता का प्रचार करेंगे।

श्रद्धालुओं से विशेष अपील
मंदिर ट्रस्ट और श्री गुजराती समाज ने सभी श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में शामिल होकर जलाराम बापा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि हर गुरुवार को मंदिर परिसर में खिचड़ी प्रसादी का आयोजन किया जाता है। भक्त अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या अन्य शुभ अवसर भी मंदिर परिसर में मनाने हेतु संपर्क कर सकते हैं।

धमतरी में आयोजित यह जयंती महोत्सव न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि समाज में एकता, सेवा और भक्ति के भाव को मजबूत करने का प्रतीक भी बनेगा।भक्तों के उत्साह और तैयारियों ने शहर को पहले से ही भक्ति और श्रद्धा के रंगों में रंग दिया है।

Tags:    

Similar News