अवैध पान मसाला फैक्ट्री का भंडाफोड़: पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया सामान, एक आरोपी गिरफ्तार

धमतरी जिले के रुद्री में पुलिस ने अवैध पान मसाला मैन्युफैक्चरिंग करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Updated On 2025-10-12 19:25:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रुद्री में पुलिस ने अवैध पान मसाला मैन्युफैक्चरिंग करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। रूद्री पुलिस ने गोदाम और मकान में छापेमारी कर मौके से पान मसाला बनाने की मशीन, कच्चा माल, तैयार पाउच, मोबाइल फोन और कुल 13 लाख 41 हजार 555 रुपए का सामान जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शकरवारा गांव में गोदाम और मकान में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी प्रहलाद मूलवानी को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि आरोपी बिना अनुमति के 'आशिकी' नामक पान मसाला का अवैध निर्माण और भंडारण कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 46/2025 धारा 318 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि, जिले में अवैध व्यापार, मादक पदार्थ और जनस्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले उत्पादों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इस कार्रवाई को इसी कड़ी में बड़ी सफलता माना जा रहा है। 

Tags:    

Similar News