बीजापुर की महिला नक्सली ने धमतरी में किया सरेंडर: पांच लाख का था ईनाम, कई वारदातों में रही शामिल

धमतरी में 5 लाख की इनामी महिला नक्सली भूमिका ने एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है। भूमिका महासमुंद, नुआपाड़ा, गरियाबंद, धमतरी, सहित कई जिलों में हुई वारदातों में शामिल थी।

Updated On 2026-01-06 14:24:00 IST

महिला नक्सली ने किया सरेंडर

सौम्या यादव- धमतरी। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रहे एक्शन को देखते हुए नक्सलियों का सरेंडर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को 5 लाख की इनामी महिला नक्सली भूमिका ने एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है।

इसको लेकर एसपी ने बताया कि, भूमिका बीजापुर की रहने वाली है और वह महासमुंद, नुआपाड़ा, गरियाबंद, धमतरी, सहित कई जिलों में आधा दर्जन वारदातों में शामिल थी। आत्मसमर्पण नीति के तहत उसे शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा। 

राजनांदगांव में 1 करोड़ 5 लाख रुपये के ईनाम नक्सलियों ने किया था सरेंडर
वहीं बीते दिनों राजनांदगांव में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन की महत्वपूर्ण MMC (महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़) जोनल कमेटी के सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) रामधेर उर्फ होरूपु उर्फ देउ मज्जी (53 वर्ष) ने अपने 11 साथियों के साथ राजनांदगांव में हथियार डाले थे। इन 12 नक्सलियों पर तीनों राज्यों में कुल 2 करोड़ 95 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सबसे बड़ा ईनाम रामधेर पर 1 करोड़ 5 लाख रुपये का था। 

आईजी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
आत्मसमर्पण समारोह में पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) विवेकानंद सिन्हा, आईजी राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य, डीआईजी (नक्सल ऑपरेशन) आईटीबीपी अनवर ईलाही सहित रेंज के सभी एसपी मौजूद रहे। नक्सलियों ने 10 आधुनिक हथियार भी जमा किए जिनमें 3 AK-47, 1 SLR, 3 इंसास, 2 .303 रायफल और 1 .30 कार्बाइन रायफल शामिल हैं।

Tags:    

Similar News

बस्तर के लाल ने कोटा में जगाई अपनी अलख: शिक्षक मनीष कुमार अहीर 'हरित योद्धा' सम्मान से हुए सम्मानित

अधिकारीरास के ग्रामीणों का 10 वर्षों का इंतजार खत्म: महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने किया उप-स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ

दरभा मंडल की 209 छात्राओं को मिली साइकिलें: विधायक किरण देव बोले- सरस्वती साइकिल योजना से शिक्षा की राह हुई आसान