छठ में पटना जाने ट्रेनों में भीड़: एसी कोच में वेटिंग अभी से 150 पार
छठ पूजा नजदीक आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। रायपुर से पटना जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 150 के पार पहुंच चुकी है।
rrb alp result 2025 out
रायपुर। छठ पूजा नजदीक आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। रायपुर से पटना जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 150 के पार पहुंच चुकी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने हाल ही में स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की थी, लेकिन उनमें भी कन्फर्म सीटें भरते ही वेटिंग सूची तेजी से बढ़ रही है। इस बार भी छठ पर्व पर बिहार जाने वाले यात्रियों का सफर 2 आसान नहीं होगा। कन्फर्म टिकट के लिए कई यात्री रायपुर के बजाय बिलासपुर और गोंदिया से टिकट बुक करवा रहे हैं।
हरिभूमि ने बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों का जायजा लिया, जिसमें सामने आया कि 23 और 24 अक्टूबर को चलने वाली साउथ बिहार, सारनाथ, बरौनी एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच पहले ही फुल हो गए हैं। विशेष रूप से 23 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 156 तक वेटिंग पहुंच चुकी है। बिलासपुर से भी वेटिंग 150 से अधिक है। सेकेंड एसी और स्लीपर में रेलवे ने अब बुकिंग बंद कर दी है। बरौनी एक्सप्रेस में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है।
यात्री दूसरे स्टेशनों से कर रहे बुकिंग
छठ पूजा को देखते हुए रायपुर से छपरा, गाजीपुर, बलिया सहित उत्तर प्रदेश के शहरों की ओर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी कारण सारनाथ एक्सप्रेस में भीड़ लगातार बढ़ रही है। 23 अक्टूबर को इस ट्रेन के स्लीपर कोच में वेटिंग 90 पहुंच चुकी है, जबकि 24 अक्टूबर को यह संख्या 75 हो गई है। थर्ड और सेकेंड एसी कोचों में भी 50 से अधिक वेटिंग चल रही है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में वेटिंग 100 के पार पहुंच जाएगी। कन्फर्म टिकट पाने की उम्मीद में यात्री अब रायपुर के बजाय दुर्ग और उसलापुर जैसे स्टेशनों से बुकिंग करवा रहे हैं, ताकि कन्फर्म टिकट की संभावना बढ़ सके।
बरौनी एक्सप्रेस में फर्स्ट और सेकेंड एसी की बुकिंग बंद
पटना जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस में बुकिंग का दबाव लगातार बढ़ रहा है। एक महीने पहले ही बुकिंग शुरू हो चुकी थी, लेकिन वर्तमान में फर्स्ट और सेकेंड एसी में सीटें फुल होने के कारण बुकिंग बंद हो चुकी है। अब यात्री सिर्फ स्लीपर और थर्ड एसी में बुकिंग करा पा रहे हैं, लेकिन इनमें भी वेटिंग तेजी से बढ़ रही है। 23 और 24 अक्टूबर के लिए स्लीपर क्लास में 40 से 50 तक वेटिंग चल रही है, जिससे यात्रियों की चिंता बढ़ गई है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए रेलवे जल्द ही भारी वेटिंग वाली ट्रेनों में बुकिंग बंद कर सकता है।
स्पेशल ट्रेन भी हुई फुल
छठ पूजा को देखते हुए ट्रेनों में बुकिंग तेजी से हो रही है। बीते दिनों गोंदिया से पटना के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन 08897 की भी सभी कोच में कन्फर्म सीटें फुल हो चुकी हैं। फिलहाल इस ट्रेन में स्लीपर क्लास में 42, थर्ड एसी में 43, और सेकेंड एसी में 10 वेटिंग चल रही है। रायपुर मंडल की तीन नियमित ट्रेनों के फुल होने के बाद अब स्पेशल ट्रेन में भी कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में बिहार जाने वाले यात्रियों को छठ पर्व के दौरान सफर के लिए अतिरिक्त विकल्पों की जरूरत पड़ सकती है।
कन्फर्म टिकट की उम्मीद में स्पेशल ट्रेन का इंतजार
छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के बीच यात्रियों की निगाहें अब नई स्पेशल ट्रेनों पर टिकी हैं। रेलवे जल्द ही कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने और नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी में है। इनमें से कुछ ट्रेनें रायपुर से होकर गुजरेंगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। फिलहाल, कई यात्री स्पेशल ट्रेन की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें भीड़ में बिना परेशानी के यात्रा करने का मौका मिल सके।