छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल: 12वीं पास कर कॉलेज पढ़ने वाली छात्राओं को हर साल मिलेंगे 30 हजार रुपए

छत्तीसगढ़ में 12वीं पास कर कॉलेज जाने वाली छात्राओं को राज्य सरकार 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। बेटियों की पढ़ाई के लिए यह राशि प्रदान की जाएगी।

Updated On 2025-09-30 12:45:00 IST

 डिप्टी सीएम अरुण साव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10वीं- 12वीं की छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने सरकारी स्कूल से पास होकर कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। जिसके तहत छात्राओं पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार रुपये मिलेगा। जो छात्राएं सरकारी स्कूल से पास होंगी उन्हें ही कॉलेज पढ़ने पर यह राशि मिलेगी। डिप्टी सीएम अरुण साव ने योजना की जानकारी दी है। 

डिप्टी सीएम साव ने कहा- जो बच्चियां 10वीं और12वीं सरकारी स्कूल से पास होकर कॉलेज में प्रवेश लेगी उन्हें पढ़ाई के लिए सरकार 30 हजार रुपये देगी। यह इसी साल से लागू हो गया है और इसका पंजीयन भी प्रारंभ हो गया है।

जल्द ख़त्म होगा नक्सलवाद - अरुण साव
नक्सलवाद के खात्मे को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- नक्सलवाद के खात्मे की तारीख मार्च 2026 में 6 माह शेष है। पीएम के निर्देश पर गृहमंत्री नक्सल खात्मे के लिए काम कर रहे हैं। नक्सलवाद को खत्म करने लगातार बैठकें हो रही है। सुरक्षाबल के जवान दुर्गम इलाकों में लड़ाई लड़ रहे हैं। मार्च 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद खत्म होगा।

साइकिल योजना भी चलाती है सरकार 
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन ने छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है, बल्कि इससे बेटियों की शिक्षा की राह आसान हुई है।

Tags:    

Similar News