जगदलपुर में बड़ा समर्पण समारोह: सीएम- डिप्टी सीएम के समक्ष माड़ डिवीजन और कंपनी नंबर 5 के सैकड़ों नक्सली करेंगे सरेंडर
कांकेर और बीजापुर जिलों में सक्रिय बड़े नक्सली संगठन सीएम साय और गृह मंत्री विजय शर्मा के सामने शुक्रवार को जगदलपुर में समर्पण करेंगे।
जगदलपुर के पुलिस लाइन में नक्सलियों के समर्पण की तैयारियां पूरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शुक्रवार 17 अक्टूबर को देश का नक्सलियों के सबसे बड़े समर्पण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के सामने जगदलपुर पुलिस लाइन में लगभग डेढ़ सौ नक्सली सरेंडर करेंगे। इनमें माड़ डिविजन के सौ से ज्यादा नक्सली और कांकेर क्षेत्र में सक्रिय बटालियन नंबर 5 के नक्सली शामिल होंगे।
मिली जानकारी के मुतबिक, कांकेर जिले में गुरुवार की सुबह ही कामतेड़ा कैंप में लगभग 60 नक्सली सरेंडर करने के लिए पहुंच गए हैं। इनमें बटालियन कमांडर स्तर के भी नक्सली शामिल हैं। उन्हें जगदलपुर ले जाएगा। इसी तरह बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में माड़ डिविजन के सौ से भी ज्यादा नक्सली अपने लीडर भूपति के नेतृत्व में समर्पण करने के इरादे से पहुंच गए हैं।
रेड कार्पेट बिछाकर करेंगे स्वागत : विजय शर्मा
नक्सल प्रवक्ता और DKSZC नेता रूपेश उर्फ सतीश उर्फ आसन्ना अपने साथियों के साथ भैरमगढ़ पहुंचने वाला है। नक्सलियों की इस टोली को भी जगदलपुर लाया जाएगा। गृह मंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में कहा है कि, कहा- बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर करने को तैयार हैं। हम नक्सलियों का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करेंगे। वहीं कांकेर में जो कल सरेंडर किए थे उन्हें भी जगदलपुर ले जाया जाएगा। इधर जगदलपुर के पुलिस लाइन में नक्सलियों के समर्पण के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
कांकेर की कंपनी नंबर 5 का भी सरेंडर
उधर कांकेर में राजू सलाम अपनी टीम के साथ सरेंडर करने पहुंचे हैं, जिन्हें शुक्रवार को जगदलपुर में समर्पण कराया जाएगा। राजू कंपनी नंबर 5 का लीडर है, राजू के साथ कई बड़े लीडर बुधवार को कामतेड़ा कैम्प पहुंचे, जहां पर उत्तर बस्तर के टॉप लीडर राजू सलाम, नक्सल कमांडर प्रसाद, मीना समेत बड़ी संख्या में नक्सली शामिल हैं। इन नक्सलियों को भी जगदलपुर ले जाया जाएगा।