चार एसपी समेत 7 अफसरों के तबादले: प्रफुल्ल ठाकुर सक्ती, अंकिता शर्मा राजनांदगांव एसपी बनाई गईं
छत्तीसगढ़ में चार जिलों के एसपी समेत सात आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है।
आईपीएस अंकिता शर्मा
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने 7 आईपीएस अफसरों को नई पदस्थापना दी है। इनमें 4 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग को AIG बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। वहीं सक्ती, कोंडागांव और मनेंद्रगढ़, चिरमिरी-भरतपुर एसपी को हटाया गया है। अंकिता शर्मा सक्ती से राजनांदगांव भेजी गई हैं।
सूची के मुताबिक, मोहित गर्ग सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाकर पीएचक्यू भेजे गए हैं। चंद्रमोहन सिंह को निदेशक आपातकालीन सेवाएं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अंकिता शर्मा सक्ति की जगह राजनांदगांव की पुलिस अधीक्षक होंगी। यदुवली अक्षय सिदार सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए हैं। रतना सिंह को पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रफुल्ल ठाकुर को पुलिस अधीक्षक सक्ति की जिम्मेदारी दी गई है। पंकज चंद्रा कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।
देखिए सूची-