बिल्डर के बेटे ने उठाया आत्मघाती कदम: खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

बिलासपुर में बिल्डर के बेटे ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

Updated On 2025-09-29 14:34:00 IST

बिल्डर के बेटे ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी 

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर राजकिशोर नगर में बिल्डर चित्र सेन के बेटे ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सुबह 11 बजे घर में प्रिंशु सरकार ने बंदूक से अपनी जान ले ली। मृतक प्रिंशु सरकार की उम्र 21–22 साल बताई जा रही है। प्रिंशु मेडिकल एडमिशन की तैयारी कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर का है। मृतक प्रिंशु सरकार भोपाल में कोचिंग जाने से पहले आत्मघाती कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि, मामले में घर वालों से पूछताछ होगी इसके बाद जो भी तथ्य सामने आएगा उस हिसाब से जांच होगी।

रूबी नेकलेस ले उड़े चोर
वहीं बिलासपुर के ही सिविल लाइन क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने यहां के साकेत अपार्टमेंट में दो फ्लैटों को निशाना बनाया है। इस दौरान चोर एक फ्लैट से 5 लाख रुपये के रूबी नेकलेस को ले उड़े। जबकि दूसरे फ्लैट से 15 तोला सोना-चांदी और नगदी लेकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।



Tags:    

Similar News