सीएम साय का नया रूप: स्पोर्ट्स लुक में हेलमेट-गागल पहनकर बाइक पर भर रहे फर्राटे, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

रोड सेफ्टी बाइक रेस को प्रमोट करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं स्पोर्ट्स वियर में हेलमेट-गागल पहनकर स्पोट्स बाइक दौड़ाते दिखे हैं।

Updated On 2025-11-03 19:05:00 IST

 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्पोर्ट्स लुक में बाइक राइड करते हुए 

रायपुर। एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी बाइक राइडिंग शो का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को प्रमोट करने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पोर्ट्स लुक में बाइक चलाई है।

उल्लेखनीय है कि, 8 और 9 नवंबर को बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में रोड सेफ्टी के लिए स्पोर्ट्स बाइक रेस का आयोजन होने जा रहा है। इसके आयोजक छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन है। 

स्पोर्ट्स लुक में हेलमेट-गागल पहनकर चलाई बाइक
इसी रोड सेफ्टी बाइक रेस से पहले सीएम विष्णु देव साय नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं। उनके एक वीडियो में श्री साय CM हाउस परिसर में ही बाइक पर फर्राटे भरते नजर आ रहे है। स्पोर्ट्स वियर में हेलमेट और गॉगल के साथ बाइक चलाते सीएम साय का यह एकदम अलग ही अंदाज है।

युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश देना है मकसद
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम आगामी 8 और 9 नवम्बर को इंजन की गड़गड़ाहट और युवाओं के जोश से गूंज उठेगा। यहाँ छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल रोमांचक मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है, बल्कि युवाओं को सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट पहनने और सड़क पर रेसिंग से बचने का सामाजिक संदेश देना भी है। इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि रेसिंग सड़क पर नहीं बल्कि विशेष रूप से बनाए गए रेसिंग ट्रैक पर होगी- जहाँ सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News