BJP किसान मोर्चा ने सीएम से की मुलाकात: एग्री-स्टेक पंजीयन की अवधि बढ़ाने की मांग
भाजपा किसान मोर्चा ने सीएम साय से एग्री-स्टेक पंजीयन की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है। सीएम ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
एग्री-स्टेक पंजीयन बढ़ाने मुख्यमंत्री से किसान मोर्चा का आग्रह
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर एग्री-स्टेक पंजीयन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई किसान 31 अक्टूबर तक की निर्धारित अंतिम तिथि में पंजीयन नहीं करा पाए हैं, जिससे वे इस वर्ष धान विक्रय से वंचित हो सकते हैं।
किसानों को तकनीकी दिक्कतें आईं सामने
आलोक सिंह ठाकुर ने सीएम को बताया कि इस बार एग्री-स्टेक पंजीयन प्रक्रिया में तकनीकी त्रुटियाँ और पोर्टल संबंधी समस्याएँ भी बड़ी संख्या में सामने आई हैं। ऐसे में कई किसानों का पंजीयन अधूरा रह गया है या त्रुटियों के कारण स्वीकार नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि पंजीयन अवधि में थोड़ी और वृद्धि कर देने से अधिकतम किसानों को राहत मिलेगी।
सीएम ने दिलाया आश्वासन
सीएम विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार किसानों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा, किसानों की समस्याओं का समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, और सरकार इस दिशा में हर संभव कदम उठाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में रहे शामिल
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य खेम तिवारी, सोशल मीडिया सह प्रभारी महेश कौशल, तथा बलरामपुर जिला महामंत्री विकास मंडल उपस्थित रहे।