मुफ्त कोल्डड्रिंक बांटने से मचा हड़कंप: एक्सपायरी डेट देखकर उड़े लोगों के होश, मौके से फरार हुए युवक
बिलासपुर में कुछ युवकों ने राहगीरों और बच्चों को मुफ्त कोल्डड्रिंक बांटी। स्वाद में अजीब बदलाव महसूस किया तो पाया कि, बोतल की एक्सपायरी डेट 31 अक्टूबर थी।
कोल्डड्रिंक पीते हुए बच्चे
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, कुछ युवकों ने अचानक लोगों को मुफ्त कोल्डड्रिंक बांटना शुरू कर दिया। कार और स्कूटी में सवार ये युवक यूपी पासिंग वाहन से आए थे और बाजार और आसपास के स्कूलों के बाहर बच्चों और राहगीरों को कोल्डड्रिंक की बोतलें दे रहे थे।
शुरुआत में लोगों को लगा कि, यह किसी नए ब्रांड या दुकान का प्रचार अभियान है। इसलिए कई लोगों ने बिना झिझक बोतलें ले लीं। लेकिन कुछ देर बाद ड्रिंक के स्वाद में अजीब बदलाव महसूस हुआ। संदेह होने पर जब लोगों ने बोतल का लेबल देखा तो उस पर 31 अक्टूबर एक्सपायरी डेट छपी थी, यानी पेय की वैधता समाप्त हो चुकी थी।
एक्सपायरी कोल्डड्रिंक के नमूने भेजे गए जांच के लिए
जैसे ही यह बात फैली, घबराए लोगों ने युवकों को रोकने की कोशिश की, मगर वे गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे सभी लोग डर गए हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है और युवकों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही एक्सपायरी कोल्डड्रिंक के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।