नायब तहसीलदार गिरफ्तार: रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए मांगी थी 50 हजार की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा

ACB ने सोमवार को बिलासपुर जिले के सीपत तहसील कार्यालय में दबिश दी। यहां नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Updated On 2025-11-10 18:38:00 IST

गिरफ्तार नायब तहसीलदार के घर छानबीन करते हुए ACB

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। सोमवार को छत्तीसगढ़ की एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB ने बड़ी कार्रवाई की। बिलासपुर जिले के सीपत तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीपत तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे ने मृतक के फौत दर्ज कर रिकॉर्ड चढ़ाने के नाम पर मांगा 50 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थी। सोमवार को नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को ACB ने रिश्वत लेते हुए रंग हाथ गिरफ्तार कर लिया।

पटवारी और ऑपरेटर 1.80 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
वहीं 30 अक्टूबर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में बिलासपुर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की थी। टीम ने जांजगीर-चांपा एसडीएम ऑफिस के भू-अर्जन शाखा में छापा मारकर अमिन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को 1 लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। 


मिली जानकारी के अनुसार, दोनों अधिकारी किसान बुधराम धीवर से उसकी हाईवे में निकली जमीन के मुआवजे के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने योजना बनाकर जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा गया था। टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में  है।

Tags:    

Similar News