नक्सल नेता रूपेश का संगठन को आखिरी सलाम: देखिए उस लीडर का VIDEO जिसके नेतृत्व में 140 कामरेडों ने डाले हथियार
माड़ डिवीजन के लगभग 140 नक्सली समर्पण करने के लिए इंद्रावती नदी पार कर भैरमगढ़ पहुंचे, जहां से उन्हें बसो के माध्यम से जगदलपुर भेजा गया है।
समर्पण समारोह में शामिल होने नक्सलियों की टीम भैरमगढ़ पहुंची
गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शुक्रवार 17 अक्टूबर को देश का नक्सलियों के सबसे बड़े समर्पण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के सामने जगदलपुर पुलिस लाइन में लगभग डेढ़ सौ नक्सली सरेंडर करेंगे। इनमें माड़ डिविजन के सौ से ज्यादा नक्सली और कांकेर क्षेत्र में सक्रिय बटालियन नंबर 5 के नक्सली शामिल होंगे।
समर्पण करने के लिए सेंट्रल कमेटी मेंबर रूपेश, माड़ डिविजन सचिव रणिता, 2 DKSZC मेंबर और 15 DVC मेंबर सहित कुल 140 माओवादी आत्मसमर्पण के लिए इंद्रावती के उसपरि घाट को पार कर भैरमगढ़ पहुंच गए हैं। भैरमगढ़ से इन्हें बसों में बिठाकर जगदलपुर रवाना किया गया है। बसों के आगे-पीछे अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम देखने को मिले हैं। रूपेश के साथ सभी 140 नक्सलियों को तीन बसों में बिठाकर जगदलपुर के लिए रवाना किया गया है। इन 140 नक्सलियों में कई लड़कियां और महिलाएं भी शामिल हैं।
नक्सल नेता रूपेश, जिनके नेतृत्व में उनके 140 साथी समर्पण करने पहुंचे हैं।
इन 140 नक्सलियों में किस-किस केडर के नक्सली शामिल हैं देखिए-
1. CCM-01
2. Secy. Maad DVC-01
3. SZCM-02
4. DVCM-15
5. Others (ACM/Janmilitia)-121|
Total - 140
Weapons - Approx 70 Nos (Automatic/CM)
इंद्रावती नदी की उसपरी घाट पार कर आगे बढ़े
सूत्रों से मिल जानकारी के मुताबिक, समर्पण करने के लिए नक्सली अपने साथ 70 से अधिक हथियार लेकर पहुंचे हैं। गुरुवार की दोपहर का भोजन करने के बाद नक्सली कतारबद्ध होकर निकले। भैरमगढ़ से इंद्रावती नदी के उसपरी घाट तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को उसपरी घाट के रास्ते पर आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी।
रेड कार्पेट बिछाकर करेंगे स्वागत : विजय शर्मा
नक्सल प्रवक्ता और DKSZC नेता रूपेश उर्फ सतीश उर्फ आसन्ना अपने साथियों के साथ भैरमगढ़ पहुंचने वाला है। नक्सलियों की इस टोली को भी जगदलपुर लाया जाएगा। गृह मंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में कहा है कि, कहा- बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर करने को तैयार हैं। हम नक्सलियों का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करेंगे। वहीं कांकेर में जो कल सरेंडर किए थे उन्हें भी जगदलपुर ले जाया जाएगा। इधर जगदलपुर के पुलिस लाइन में नक्सलियों के समर्पण के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
कांकेर की कंपनी नंबर 5 का भी सरेंडर
उधर कांकेर में राजू सलाम अपनी टीम के साथ सरेंडर करने पहुंचे हैं, जिन्हें शुक्रवार को जगदलपुर में समर्पण कराया जाएगा। राजू कंपनी नंबर 5 का लीडर है, राजू के साथ कई बड़े लीडर बुधवार को कामतेड़ा कैम्प पहुंचे, जहां पर उत्तर बस्तर के टॉप लीडर राजू सलाम, नक्सल कमांडर प्रसाद, मीना समेत बड़ी संख्या में नक्सली शामिल हैं। इन नक्सलियों को भी जगदलपुर ले जाया जाएगा।
नक्सलियों की स्थिति पर गृहमंत्री शाह का ट्वीट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा है- यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि, छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तरी बस्तर, जो कभी आतंकवादियों के गढ़ थे, आज नक्सली आतंक से मुक्त घोषित कर दिए गए हैं। अब दक्षिणी बस्तर में नक्सलवाद का नामोनिशान बचा है, जिसे हमारे सुरक्षा बल जल्द ही मिटा देंगे। जनवरी 2024 से, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद, 2100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, 1785 गिरफ्तार किए गए हैं और 477 का सफाया किया गया है। ये आँकड़े 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं।