भूपेश के घर चाय पीने पहुंचे लल्लू हटाए गए: संगठन सृजन अभियान के लिए दुर्ग जिले के बनाए गए थे आब्जर्वर

संगठन सृजन के दौरान अनुशासनहीनता पाए जाने पर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने दुर्ग जिले के आब्जर्वर अजय कुमार लल्लू को हटा दिया है।

Updated On 2025-10-08 13:59:00 IST

अपने घर के बाहर अजय कुमार लल्लू का स्वागत करते हुए भूपेश बघेल 

रायपुर। कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान को छत्तीसढ़ में बड़ा झटका लगा है। दुर्ग जिले के लिए बनाए गए आब्जर्वर यूपी के कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू को हटा दिया गया है। दरअसल वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर उनसे मिलने और चाय पीने चले गए थे। पार्टी ने इसे पार्टी के अंदरूनी अनुशासन का उल्लंघन माना है। इसके बाद अब दुर्ग के लिए एआईसीसी नया आब्जर्वर भेजेगी।

उल्लेखनीय है कि, एआईसीसी ने सभी ऑब्जर्वरों और संगठन पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि, वे संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष पद के लिए योग्य व्यक्ति की तलाश के दौरान किसी भी वरिष्ठ या गुट विशेष के नेता के घर जाकर मुलाकात नहीं करेंगे। ऐसा करने से संगठन चुनाव प्रक्रिया में पक्षपात का संदेह उत्पन्न हो सकता है।

भूपेश के घर चाय पीने पहुंचे लल्लू
लेकिन दुर्ग जिले के आब्जर्वर अजय कुमार लल्लू के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से उनके घर जाकर मुलाकात की। इस बात की खबर बाहर आते ही दिल्ली से तुरंत एक्शन दलिया गया। एआईसीसी ने उन्हें ऑब्जर्वर पद से हटा दिया और दुर्ग जिले के लिए नए ऑब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी। 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का पतन हो चुका है: चिमनानी
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा- भूपेश बघेल का नाम लेने पर रविंद्र चौबे से माफी मंगवाई गई और अब भूपेश बघेल के घर जाने पर संगठन सृजन के आब्जर्वर अजय कुमार लल्लू की छुट्टी कर दी गई है। इससे पहले चरण दास महंत कांग्रेस नेताओं को चमचों को संभालने की हिदायत दे चुके हैं। अमरजीत भगत से भरे मंच माइक छीना जा चुका है। राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष का फोन चुराया जा चुका है। कांग्रेस में इतनी अंतर्कलह कभी देखी नहीं गई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का पतन हो चुका है।

Tags:    

Similar News