हाईस्कूल में लगा आनंद मेला: बच्चों ने समूह बनाकर लगाए 12 स्टाल, कमाया मुनाफा- जीते पुरस्कार

बेमेतरा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरतरा में मंगलवार को आनंद मेला का आयोजन किया गया।

Updated On 2025-11-18 15:25:00 IST

बोरतरा स्कूल में आनंद मेला

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरतरा में मंगलवार को आनंद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के सभी बच्चों ने ग्रुप में अपना-अपना स्टाल लगाया।

प्राचार्य आर जे देशलहरे ने कहा कि, यह आयोजन सांस्कृतिक प्रभारी व्याख्याता कमलेश कुमार वर्मा के निर्देशन में हुआ है। कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने ग्रुप में कार्य तीव्रता और तत्परता सेे किया। जिज्ञासा से अपनी व्यवस्था कर खाने-पीने के कुल 12 स्टॉल लगाए थे।


बच्चों ने दिखाया हुनर
प्राचार्य आर. जे. देशलहरे ने कहा कि, आनंद मेला में स्टाल में लगे खान-पान की सामग्रियों के अलावा बच्चों के कार्य व्यवहार में, करके सीखने की हुनर, ललक और बच्चों में प्रसन्नता दिखाई दे रहा था। इस प्रकार से कक्षागत गतिविधि के अलावा करके सीखने की नया गतिविधि में सभी बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा और क्षमताओं से समूह में कार्य कर जाना।

बच्चों में हुनर की कमी नहीं
संस्था के व्याख्याता कमलेश कुमार वर्मा ने कहा कि, बच्चों में हुनर की कमी नहीं है, कमी है तो बस करके सीखने माहौल की। विद्यालय में नवीन निर्मित परिस्थितियों की आवश्यकता है। आनन्द मेला में प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभी छोटे बच्चों और सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने सभी स्टालों में खाने-पीने की विभिन्न समानों को खरीकर स्वाद चखा है। बच्चों के हुनर ने सभी का मन स्वाद से तृप्त कर दिया। आनन्द मेला में सबको आनंदित कर दिया। बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा से काफी आर्थिक आमदनी दो गुनी- तिगुनी प्राप्त किया।


शिक्षकों नें आनंद मेला का उठाया लुत्फ
उन्होंने ने कहा कि, अंत में सभी स्टाल का मूल्यांकन स्वाद, आर्थिक लगत, स्वयं की व्यवस्था, स्टाल की सुंदरता, सहभागिता के आधार पर किया गया। जिसका नम्बर स्कोर ज्यादा मिला उसके आधार पर नगद रूप में प्रथम 500, द्वितीय 300 और तृतीय 200 रुपए स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आनंद मेला में सम्मिलित होकर बच्चों की मेहनत की प्रशंसा की। बच्चों के इस रचनात्मक प्रतिभा, लगन, मेहनत, गुणवत्ता पूर्ण कार्य को देखकर चखकर सराहा है। सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Tags:    

Similar News