बेमेतरा के सरकारी स्कूल में सरप्राइज निरीक्षण: शिक्षकों के नवाचार और अनुशासन ने जीता अधिकारियों का दिल

बेमेतरा जिले के अकोला प्राथमिक स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण में शिक्षण गुणवत्ता, नवाचार और अनुशासन से अधिकारी प्रभावित। हिम कल्याणी सिन्हा के कार्यों की सराहना की।

Updated On 2025-11-16 17:15:00 IST

कक्षा में उपस्थित निरीक्षण करने वाले अधिकारी

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला अकोला में सोमवार को डीएमसी राजकुमार वर्मा, बीआरसी साजा बी.डी. बघेल और संकुल समन्वयक चिंताराम नेताम ने अचानक पहुंचकर स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की अनुशासन व्यवस्था, शिक्षण पद्धति और नवाचार गतिविधियों ने अधिकारीयों को खासा प्रभावित किया।

अधिकारीयों ने शिक्षक डायरी, मध्यान्ह भोजन, बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति, पढ़ाई के स्तर और विद्यालय परिसर के वातावरण समेत विभिन्न बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान शाला की प्रधान पाठिका राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हिम कल्याणी सिन्हा और सहायक शिक्षक हेमलता ठाकुर पूरी तत्परता से अपने कार्य में संलग्न पाई गई।


पढ़ाने की पद्धति को देखकर बेहद खुश हुए अधिकारी
विद्यालय में नियमित रूप से टीएलएम का उपयोग और बच्चों को नवचार आधारित गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाने की पद्धति को देखकर अधिकारी बेहद खुश हुए। डीएमसी राजकुमार वर्मा और बीआरसी बी.डी. बघेल ने हिम कल्याणी सिन्हा के योगदान और उनके उत्कृष्ट कार्यों की दिल खोलकर सराहना की।

अधिकारियों ने FLN मेले का भी किया अवलोकन
निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने विद्यालय में आयोजित FLN (फॉउण्डेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी मेला) मेले का भी अवलोकन किया। विद्यार्थियों से उनकी सीख और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कुल मिलाकर विद्यालय को सभी बिंदुओं पर संतोषजनक व्यवस्था पाए जाने पर निरीक्षण दल ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Tags:    

Similar News