BCCI की नई कार्यकारिणी घोषित: छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह भाटिया ज्वाइंट सेक्रेटरी बने

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से जुड़े प्रभतेज सिंह भाटिया को ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है।

Updated On 2025-09-28 18:49:00 IST

प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के ज्वाइंट सेक्रेटरी बने 

रायपुर। क्रिकेटर मिथुन मन्हास को BCCI का 37 वां BCCI अध्यक्ष बनाया गया है। रविवार को मुंबई में BCCI ऑफिस में हुई एनुअल जनरल मीटिंग के बाद यह घोषणा की गई है। वहीं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से जुड़े प्रभतेज सिंह भाटिया को ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है।

ज्ञात हो कि, श्री भाटिया इस समय में BCCI के कोषाध्यक्ष रहे हैं, जो पद छत्तीसगढ़ से पहली बार किसी व्यक्ति को मिला था। अब पुनः उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें ज्वाइंट सेक्रेटरी जैसी बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद विशेष महत्व रखता है क्योंकि अंडर-19 टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीमों के चयन की प्रक्रिया उनके निर्देशन में होती है।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट जगत में हर्ष का माहौल
भाटिया की नियुक्ति से न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर्ष का माहौल है। क्रिकेट प्रेमियों को विश्वास है कि उनकी अगुवाई में शीघ्र ही छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे। 


प्रभतेज ने CSCS में किया अच्छा काम
यह उल्लेखनीय है कि, उनकी जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीमें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और पहली बार मध्य क्षेत्र ने दिलीप ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया।पर्यटन गाइड छत्तीसगढ़क्रिकेट मैच टिकट

BCCI की नई टीम में ये लोग चुने गए

  1. अध्यक्ष: मिथुन मन्हास (दिल्ली)
  2. उपाध्यक्ष: राजीव शुक्ला
  3. सचिव: सैकिया (असम)
  4. कोषाध्यक्ष: रघुराम भट
  5. IPL चेयरमैन: अरुण धूमल
Tags:    

Similar News