बतौली में शिक्षा को रफ्तार: विधायक रामकुमार टोप्पो ने 279 छात्राओं को बांटी साइकिलें, छात्रावास भूमि पूजन टला
बतौली (सरगुजा) में सरस्वती साइकिल योजना के तहत विधायक रामकुमार टोप्पो ने 279 विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित कीं।
विधायक रामकुमार टोप्पो छात्राओं के साथ साइकिल पर
आशीष कुमार गुप्ता- बतौली (सरगुजा)। ग्रामीण विद्यार्थियों की शिक्षा को सुगम और सशक्त बनाने की दिशा में सोमवार को बतौली में एक अहम पहल देखने को मिली। विकासखंड स्तरीय सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा नवमीं के विद्यार्थियों को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को बालक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
दरअसल,अक्टूबर माह में साइकिल वितरण के दौरान साइकिलों की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विधायक द्वारा वितरण कार्यक्रम से इंकार कर दिया गया था, जिसके बाद कंपनी को लगभग 1500 से अधिक साइकिलें वापस की गईं। इसके पश्चात नई साइकिलें मंगाई गईं और उसी क्रम में पुनः साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इन स्कूलों के विद्यार्थी रहे शामिल
इधर सोमवार को ही आयोजन की शुरुआत में प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों के निर्माण का भूमि पूजन होना था लेकिन विभागीय तैयारी समय पर न होने से विधायक ने कार्यक्रम टाल दिया है। कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा कुल 279 साइकिलों का वितरण किया गया। इनमें कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बतौली की 120 छात्राएं,आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बिलासपुर के 49, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बतौली के 90 छात्र और सेदम हाई स्कूल की 20 छात्राएं शामिल रहीं।
विधायक ने स्वयं साइकिल चलाकर देखी
साइकिल वितरण से पूर्व विधायक रामकुमार टोप्पो ने स्वयं साइकिल चलाकर उसकी गुणवत्ता एवं संतुलन को परखा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व में साइकिलों की गुणवत्ता पूर्णतः संतोषजनक नहीं थी, जिस पर विधायक की पहल से साइकिलें वापस की गईं और नई उच्च गुणवत्ता युक्त साइकिलें प्राप्त की गईं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल जनप्रतिनिधियों द्वारा विरले ही देखने को मिलती है और यह एक अभूतपूर्व कार्य है।
अनुशासन, विवेकानंद और जीवन मूल्यों का संदेश
अपने संबोधन में विधायक रामकुमार टोप्पो ने विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा दी और स्वामी विवेकानंद के जीवन से सीख लेने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकों के पन्नों को सुरक्षित रखने की समझाइश देते हुए कहा कि इससे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को भी संवारें और ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से माता-पिता का सम्मान करने, नियमित अध्ययन करने और लक्ष्य के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। विधायक ने साइकिल प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि साइकिलों को केवल प्राप्त करना ही नहीं, बल्कि सावधानीपूर्वक उपयोग और संरक्षण भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज के गांवों से आने वाली छात्राएं तथा छात्रावास से पैदल आने वाले विद्यार्थियों को अब साइकिल के माध्यम से सुविधा मिलेगी और सभी छात्राएं इसका उपयोग कर विद्यालय आएंगे।
ड्रोन तकनीक अब भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का हिस्सा
ड्रोन से हो रही फोटोग्राफी का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा कि, ड्रोन तकनीक अब भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का हिस्सा बन चुकी है। पहले इसका उपयोग केवल सेना और जांच अभियानों तक सीमित था, लेकिन अब भारत में निर्मित ड्रोन कृषि सहित विभिन्न कार्यों में आम लोगों के लिए सुलभ हो रहे हैं।
विभागीय लापरवाही के कारण छात्रावास भूमि पूजन कार्य टला, नोटिस जारी
एक अफसोस जनक घटना के तहत कार्यक्रम के दौरान बालक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर के पीछे स्थित कैंपस में प्रस्तावित प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रावास निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम को विभागीय लापरवाही के चलते टाल दिया गया।जैसे ही भूमि पूजन की तैयारी प्रारंभ हुई, विधायक को जानकारी मिली कि भूमि पूजन हेतु आवश्यक शिलालेख, जिसमें समस्त विवरण अंकित होना था, समय पर उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग द्वारा आवश्यक तैयारी पूर्व में की जानी चाहिए थी।
लापरवाही को गंभीर मानते हुए मंडल संयोजक को नोटिस जारी
गौरतलब है कि, कई वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आदिवासी विकास विभाग द्वारा बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बतौली में प्री-मैट्रिक छात्रावास का निर्माण 1 करोड़ 51 लाख रुपये तथा पोस्ट-मैट्रिक छात्रावास का निर्माण 1 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से किया जाना प्रस्तावित है। विधायक ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए मंडल संयोजक उमेश मिश्रा को नोटिस जारी किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विधायक के पश्चात जिला पंचायत सदस्य नागमणि पैंकरा, मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता,अमित गुप्ता, सूरज बहादुर यादव, अनिमेष अग्रवाल, सिद्धांत गुप्ता, जवाहर यादव, नितिन गुप्ता, बसंत सिंह उपस्थित रहे। अधिकारियों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद्र मेषपाल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राघव प्रताप सिंह, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य प्रसन्ना केरकेट्टा, आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बिलासपुर की प्राचार्य चंद्रकांती भगत, सेदम हाई स्कूल के प्राचार्य रवि शंकर पांडे, बीपीओ उमेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रज्जूराम, एसएमडीसी अध्यक्ष राजेंद्र पैंकरा, कलमु लकड़ा, विश्वनाथ यादव, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।