छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन सख्त: हेलमेट-बुर्का पहनकर दुकानों में प्रवेश बैन, नवापारा-राजिम लूटकांड के बाद दुकानों में नई गाइडलाइन लागू
नवापारा-राजिम सर्राफा लूट के बाद प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन की आपात बैठक में सुरक्षा को लेकर बड़ा निर्णयहेलमेट, बुर्का और चेहरे ढककर प्रवेश अब पूरी तरह प्रतिबंधित।
छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी
रायपुर। नवापारा-राजिम में हाल ही में हुई सर्राफा लूट की सनसनीखेज वारदात ने पूरे प्रदेश के स्वर्णकार समुदाय में गहरा आक्रोश और चिंतन पैदा कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और व्यापारियों के मन में बढ़ती असुरक्षा को दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने एक हाई-प्रोफाइल आपात बैठक आयोजित की, जिसमें अहम निर्णय लिए गए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहम मंथन
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रदेशभर के पदाधिकारियों ने सुरक्षा के मानकों पर विस्तृत चर्चा की और एकजुट होकर अपराध रोकथाम के लिए ठोस रणनीति सामने रखी।
संदिग्धों की पहचान स्पष्ट करने पर जोर
एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि अब प्रदेश की किसी भी सर्राफा दुकान में हेलमेट, बुर्का या चेहरे पर स्कार्फ पहनकर आने वाले ग्राहकों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में संदिग्ध व्यक्तियों की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित करना है, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि की स्थिति में उनकी पहचान करने में आसानी हो। साथ ही, इस कदम के माध्यम से अपराधियों के हौसलों को पस्त करना और उन्हें इस प्रकार की वारदातों से दूर रखना भी लक्ष्य है। इसके अतिरिक्त, यह निर्णय सर्राफा दुकानदारों और वहां कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
जिलों के प्रमुख प्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
बैठक में विभिन्न जिलों से जुड़े पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव साझा किए। प्रमुख उपस्थित सदस्य-
- कमल सोनी (प्रदेश अध्यक्ष)
- प्रकाश गोलचा (बिलासपुर)
- हर्षवर्धन जैन (रायपुर)
- प्रदीप घोरपोड़े (रायपुर)
- संजय कुमार कनुगा (रायपुर)
- उत्तम चंद भंडारी (दुर्ग)
- पवन अग्रवाल (बिलासपुर)
- राजू दुग्गड़ (बस्तर)
- राजेश सोनी (सरगुजा)
व्यापारियों से अपील और प्रशासन को संदेश
प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने सभी व्यापारियों से आधुनिक सुरक्षा उपकरण लगाने की सलाह दी है। उन्होंने आग्रह किया कि व्यापारी अपनी दुकानों में नवीन और प्रभावी सुरक्षा उपकरण अवश्य स्थापित करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति या आपराधिक गतिविधि से समय रहते निपटा जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस और एसोसिएशन को दी जाए, जिससे समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
पुलिस व सरकार से सुरक्षा कवर की मांग
उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि सर्राफा व्यापारियों को पर्याप्त सुरक्षा कवर प्रदान किया जाए, ताकि वे निडर होकर अपना व्यवसाय संचालित कर सकें। साथ ही उन्होंने नवापारा-राजिम लूटकांड के दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की, जिससे अपराधियों में कानून का भय पैदा हो और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।