बालोद में 312 क्विधान जब्त: महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ में खपाने लाया गया था, पुलिस ने पकड़ा
बालोद जिले में 312 क्विंटल से अधिक धान से भरा तमिलनाडु पासिंग एक ट्रक मिला। जो महाराष्ट्र से बालोद में खपाने ले जा रहे थे।
जब्त किया गया ट्रक
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 312 क्विंटल से अधिक धान से भरा तमिलनाडु पासिंग एक ट्रक जो कि, महाराष्ट्र से बालोद जिले में खपाने लाया जा रहा था। जिसे प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए जब्त करने की कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के देवरी पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रक रुकवाकर जांच किया। तो उस पर अन्य राज्य से धान परिवहन की जानकारी मिली। जिसकी सूचना बालोद मंडी में किए जाने पर मंडी और खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
मामले की जांच जारी
जांच में यह सामने आई कि, धान महाराष्ट्र के चंद्रपुर से डौंडीलोहारा लाया जा रहा था। लेकिन धान कहां जाना है ये स्पष्ट नहीं होने के कारण धान से भरे ट्रक को बालोद मंडी लाकर रखा गया। जिसे मंडी परिसर में खाली कराया जा रहा है और पूरे मामले मंडी द्वारा जांच की जा रही है।
ट्रक चालक के पास नहीं मिले कोई पुख्ता दस्तावेज
मामले में मंडी निरीक्षक की माने तो 33 सौ ज्यादा मूल्य वाले धान को अन्य राज्य परिवहन से पहले अनुमति ली जाती है। लेकिन ट्रक चालक के पास कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं मिलने से ट्रक को बालोद मंडी में लाकर अब सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
312 क्विंटल धान भरा हुआ था ट्रक में
बताया जा रहा है कि, ट्रक में 312 क्विंटल धान भरा हुआ है और इसे डौंडीलोहारा ब्लाक लाया जा रहा था। लेकिन डौंडीलोहारा ब्लाक में धान कहां जा रहा था और किसके माध्यम से आया था यह पूरा मामला जांच के बाद स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।