बस्तर में लौटेगा फुटबॉल का जुनून: जगदलपुर सिटी ग्राउंड में होगा फुटबॉल का महाकुंभ
बसतर के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में देश के 10 प्रांतों की 16 टीमों के बीच होगा महामुकाबला। फाइनल विजेता को मिलेगा 1.5 लाख नगद ईनाम।
जिला फुटबॉल संघ का प्रेसवार्ता
अनिल सामंत- जगदलपुर। बस्तर का सिटी ग्राउंड एक बार फिर फुटबॉल के रोमांच से गूंज उठेगा। 15 से 23 नवंबर तक होने जा रही अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा को लेकर शहर के फुटबॉल प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह आयोजन जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में होगा, जिसमें देश के 10 राज्यों की 16 दिग्गज टीमें भाग लेंगी।
15 से 23 नवंबर तक सिटी ग्राउंड में मुकाबले जिला फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप दास एवं वरिष्ठ सदस्य यशवर्धन राव ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि यह स्पर्धा राष्ट्रीय फुटबॉल संघ के मानकों के अनुसार आयोजित की जा रही है।
देशभर 16 दिग्गज टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार दक्षिण के केरल से लेकर उत्तर के पंजाब, पूर्व के चित्रकोंडा (ओड़िशा) से लेकर पश्चिम के रब्बानी क्लब कामठी (महाराष्ट्र) तक की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में शामिल प्रमुख टीम इस प्रकार है। पीएसएफ बेंगलुरु, सीएफवाई चित्रकोंडा (ओड़िशा), एनएफसी बचेली, तमिलनाडु पुलिस चेन्नई, वाईज़ेक इलेवन, डीएफए बस्तर, एजी कोची (केरल), पंजाब, बक्सर (बिहार), केरला पुलिस, रामकृष्ण मिशन नारायणपुर, डीएमएफटी झारखंड, एमीजी बेंगलुरु, रब्बानी क्लब कामठी, नागेश केरल और एसीवी गेवरा (कोरबा) आपस में मुकाबला करेंगी।
चैंपियंस को डेढ़ लाख का मिलेगा ईनाम
सचिव दास ने बताया कि, विजेता टीम को 1.5 लाख, जबकि उपविजेता टीम को ₹1 लाख नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत पुरस्कार भी रखे गए हैं।
गोल्ड कप की विरासत, अब नगद इनाम कप
गौरतलब है कि बस्तर में वर्षों तक गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन अब उसकी जगह नगद इनाम कप ने ले ली है, जो खिलाड़ियों के बीच नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाए हुए है। पिछले वर्ष यह अखिल भारतीय टूर्नामेंट इंदिरा प्रियदर्शिनी अंतरराष्ट्रीय टर्फ मैदान में हुआ था, जबकि इस बार बस्तर का चिरपरिचित सिटी ग्राउंड इस भव्य आयोजन की मेजबानी करेगा।
संघ को मिल रहा हर क्षेत्र से सहयोग
सचिव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एनएमडीसी, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, खेल एवं युवक कल्याण विभाग, मीडिया, व्यापारियों और शहर के फुटबॉल प्रेमियों का विशेष सहयोग मिल रहा है।
सहयोग के नाम पर कोई गड़बड़ी न करें, संघ की अपील
जिला फुटबॉल संघ के वरिष्ठ सदस्य यशवर्धन राव ने बताया कि पिछले वर्ष कुछ अवांछित तत्वों ने संघ के नाम पर व्यापारियों से सहयोग राशि ली थी,जिससे संघ को आपत्ति हुई थी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की फुटबॉल स्पर्धा के नाम पर किसी को सहयोग दें तो रसीद अवश्य लें।बिना रसीद किसी को धनराशि न दें, ताकि ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
बस्तर में फुटबॉल का जुनून
इस आयोजन ने एक बार फिर बस्तर को राष्ट्रीय फुटबॉल नक्शे पर स्थापित कर दिया है। युवा खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर है, बल्कि शहर के लिए गौरव का विषय भी। अब सारा शहर इंतजार कर रहा है 15 नवंबर का, जब सिटी ग्राउंड पर एक बार फिर गूंजेगी गोल... गोल... गोल..।