पुलिस हिरासत में चोर की मौत: सिकल सेल बिमारी से था पीड़ित, बरामद हुए 50 लाख के ज़ेवर

बलरामपुर जिले में ज्वेलरी शॉप चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। आरोपी से 50 लाख के ज़ेवर बरामद हुए थे।

Updated On 2025-11-09 12:16:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में 8 आरोपी, एक की बीमारी से मौत

कृष्ण कुमार यादव- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस हिरासत में चोरी एक आरोपी की संदिग्ध मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने आरोपी से करीब 50 लाख रुपये के चोरी के जेवरात बरामद किए थे। इसी दौरान उसे सीतापुर से बलरामपुर लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई।

पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उमेश सिंह, निवासी ग्राम नकना (थाना सीतापुर, जिला सरगुजा) के रूप में हुई है।


9 आरोपियों को किया था गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर में एक सप्ताह पहले ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उन्हीं में से एक आरोपी उमेश सिंह को पुलिस जेवर बरामदगी के लिए लेकर गई थी। शनिवार सुबह करीब 4 बजे पुलिस टीम जब उमेश सिंह को लेकर बलरामपुर लौटी, तभी उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसकी मौत हो गई।


सिकल सेल बिमारी से पीड़ित था आरोपी
पुलिस का कहना है कि, आरोपी सिकल सेल बिमारी से पीड़ित था, जिसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई है। इस बीच, अप्रिय स्थिति न बने इसलिए जिला अस्पताल के बाहर पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के मोरचरी में रखा गया है और मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News