बलौदाबाजार में बदमाशों के हौंसले बुलंद: दिनदहाड़े दो लूटपाट और चाकूबाजी की वारदात को दिया अंजाम
बलौदाबाजार ज़िले में चाकूबाज़ी और लूटपाट की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिनदहाड़े हुई दो वारदातों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित युवक
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार ज़िले में चाकूबाज़ी और लूटपाट की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिनदहाड़े हुई दो वारदातों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहली घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी के पास की है, जहाँ ट्रैक्टर चालक शत्रुघ्न कुमार बघेल (निवासी कोडापार) पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने चाकू दिखाकर उससे 700 रुपये लूट लिए, साथ ही पैर में तीन जगह चाकू से वार कर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न अपनी कृषि उपज मंडी भाटापारा में बेचकर ट्रैक्टर से वापस गांव लौट रहा था।
वहीं दूसरी वारदात दोपहर करीब 3 बजे की है, जहाँ मजदूरी के लिए बाहर जा रहे रामेश्वर नवरंगेय (निवासी टेमरी) को तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर 7 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। दोनों घायलों का इलाज पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने दोनों वारदातें अलग-अलग जगहों पर की हैं। पुलिस को अब तक हमलावरों के नाम और ठिकाने की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
शराब के पैसे को लेकर हुआ विवाद
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को भी एक युवक को देसी शराब दुकान के पास पैसे की मांग को लेकर चाकू मार दिया गया था। उसका इलाज अभी बलौदाबाजार के निजी अस्पताल में चल रहा है। लगातार हो रही चाकूबाजी और लूट की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब इन बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा कसेगा।