सरकारी दुकान में अवैध शराब तस्करी: 40 हजार रुपए की 100 पौवा अवैध देशी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार जिले में अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 पौवा देशी शराब बरामद की है। कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब के साथ दो आरोपी
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कूटी से 100 पौवा देशी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि, यह शराब बलौदाबाजार की सरकारी देशी शराब दुकान से खरीदी गई थी, जिसे ऊंचे दामों पर बेचने के लिए अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सेल्स मैनेजर और सुपरवाइजर की हो सकती है मिलीभगत
मौके से पुलिस ने एक स्कूटी और शराब से भरा बैग जब्त किया है। प्राथमिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि, इस पूरे प्रकरण में शराब दुकान के सेल्स मैनेजर और सुपरवाइजर की मिलीभगत हो सकती है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि, पुलिस ने मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। आरोपी का नाम सूरज बंजारे पुरानी बस्ती बलौदा बाजार है। वहीं दूसरा आरोपी नाबालिग है।
अवैध शराब बिक्री को संरक्षण
वहीं अंबागढ़ चौकी जिले से अवैध शराब में वसूली करने का मामला सामने आया था। यहां के आबकारी अधिकारी पर कर्मचारियों से वसूली करवाने का आरोप लगा है। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि, अधिकारी ने अपने सहयोगियों को घर में भेजकर 50 हजार रुपये की डिमांड की थी। अधिकारी के संरक्षण में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है।
आबकारी अधिकारी पर लगाया 50 हजार रुपये मांगने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, अंबागढ़ चौकी की महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरएस भांडेकर और उनके सहयोगियों पर 50 हजार रुपए की मांग और बदतमीजी के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि, सहायक जिला आबकारी अधिकारी भाडेकर अपने अधीनस्थ कर्मचारी और सरकारी शराब दुकान में काम कर रहे सुपरवाइजरों को घर भेजकर वसूली करवाते हैं। वहीं महिला ने पुलिस को कॉल डिटेल्स, मोबाइल रिकॉर्डिंग ,वीडियो और फोटो साक्ष्य भी सौंपे हैं।
पहले भी वसूली के लगे थे आरोप
मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है। वहीं मीडिया ने जब आरोपी अधिकारी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया। इस दौरान वे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि, यह आरोप पूरी तरह गलत और भ्रामक हैं। गौरतलब है कि, दिवाली से पहले भी अधिकारी भांडेकर पर शराब तस्करी को संरक्षण देने और वसूली करने के आरोप लगे थे।