बलौदाबाज़ार के चार युवाओं का CGPSC में चयन: कलेक्टर दीपक ने किया सम्मान, क्षेत्र में खुशी का माहौल
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2024 में चयनित बलौदाबाज़ार जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को कलेक्टर दीपक सोनी ने सम्मानित किया।
चारों अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए कलेक्टर दीपक सोनी
कुश अग्रवाल- बलौदाबाज़ार। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2024 में चयनित जिले के प्रतिभावान युवाओं को सोमवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने सम्मानित किया। कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर चार चयनित अभ्यर्थियों ने सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर सोनी ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया और भविष्य की प्रशासनिक जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएँ दीं।
मुलाकात के दौरान कलेक्टर ने सभी अभ्यर्थियों से उनके चयनित पद, तैयारी के अनुभव और रणनीति के बारे में जानकारी ली। इस वर्ष जिले से कुल 6 अभ्यर्थियों का पीएससी में चयन हुआ है, जिनमें से 4 अभ्यर्थी कलेक्टर से मिलने पहुंचे। इनमे से भाटापारा के करण सोनी 37 वी रैंक हासिल कर नायब तहसीलदार पद के लिए चयन हुआ।
सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया
करण सोनी ने बताया कि, वे 2022 इसकी तैयारी कर रहे थे और बिना किसी कोचिंग के ही दूसरे अटेम्प्ट में यह सफलता हासिल की उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और अपने गुरुजनों को दिया।
क्षेत्र में खुशी का माहौल
वहीं भाटापारा के ग्राम टिकुलिया के ही हिरेंद्र वाघे 366 रैंक हासिल किया, उनका चयन डीएसपी के लिए हुआ। हिरेंद्र का कहना है कि, यह उनका चौथा अटेम्प्ट था और यह फर्स्ट इंटरव्यू था और पहले इंटरव्यू में ही उनका चयन डीएसपी के रूप में हुआ। इन दोनों ही अभ्यर्थियों के लोक सेवा आयोग में चयन से क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है।