कोआपरेटिव बैंक में लटका ताला: वेतन-वृद्धि और अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर धरने पर बैठे बैंक कर्मचारी

एक सूत्रीय मांग जिसमें वार्षिक वेतन-वृद्धि और अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर 3 नवंबर से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में सामुहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर बैठ गए।

Updated On 2025-11-06 19:35:00 IST

धरने पर बैठे बैंककर्मी 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग जिसमें वार्षिक वेतन-वृद्धि और अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर 3 नवंबर से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में सामुहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर बैठ गए। जिससे बैंक में ताला लग गया है और किसान परेशान होने लगे हैं। बैंक कर्मचारियों का समर्थन सहकारी समिति के लोग भी कर रहे हैं और वे भी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा 15 नवंबर से प्रारंभ होने वाली धान खरीदी पर काफी असर पड़ेगा।

सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारियों का कहना है कि 2021 से वेतन वृद्धि नहीं हुई है। जबकि यदि विधायकों का वेतन-वृद्धि करना हो तो तत्काल कर देते हैं और ऐसे में जब बैंक लाभ में चल रही है। वहीं हमारे कुछ साथी असमय काल कवलित हो गये है। जिनके परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति भी नहीं दी गई है। इन दो मांगों को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सामुहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन है। यदि 12 नवंबर तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करने हम बाध्य होंगे। 

29 अक्टूबर से धरने पर हैं बैठे
वेतन वृद्धि की एक सूत्रीय मांग को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारी 29 अक्टूबर से क्रम बद्ध धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं जो शीघ्र पूरा नहीं होने पर 12 नवम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल में चले जाएंगे। जिसके कारण आने वाले दिनों में किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News